Weather: देश में बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश में पड़ने वाली सर्दी को लेकर एक भविष्यवाणी की है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ महीनो में सर्दी कम पड़ेंगी यानी न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा रहेगा.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक ने बताया कि इस बार ठंड कम पड़ेगी. यानी इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल फ़रवरी तक देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.
आपको बता दें कि इस साल अगस्त, सितंबर, नवंबर महीने एक दशक के बाद अब तक के सबसे गर्म रहे हैं. इस साल दिसंबर से अगले साल फरवरी के बीच मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान सामान से कम रह सकता है.
देश में अलग-अलग तरह से होगी बारिश
तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में दिसंबर में समान बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम के अधिकांश हिस्सों और पूर्वी भारत के निकटवर्ती क्षेत्रों और दक्षिणी प्रदीप के कुछ हिस्सों में सामान से अधिक वर्षा हो सकती है.
दिसंबर में तापमान अधिक रहने का अनुमान
आपको बता दें कि आईएमडी के अनुसार इस साल दिसंबर में देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान से अधिक रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान मध्य भारत और उत्तर भारत में समान रहने की संभावना है.वहीं देश के अधिकांश हिस्सों में सामान से ऊपर वह पूरे देश में मासिक बारिश सामान से अधिक हो सकती है.
एक्शन में वाट्सएप, के अकाउंट बैन, जाने वजह
अल- नीनो और समुद्री सतह के तापमान में बढ़ाई गर्मी
प्रशांत महासागर में भूमध्य रेखा के आसपास इस समय मजबूत अल नीनो है. इसकी वजह से पूरी दुनिया में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. इसकी वजह से मत दो पूर्वी प्रशांत महासागर के अधिकांश हिस्सों में समुद्री सतह का तापमान यानी सर्फेस टेंपरेचर औसत से ऊपर है पूरी संभावना है कि सर्दियों में इस बार इसका असर देखने को मिलेगा यानी तापमान बढ़ा रहेगा.
WMO ने जारी की चेतावनी
विश्व मौसम विज्ञान संगठन में दुबई में चल रहे कॉप 28 क्लाइमेट सबमिट में डराने वाली रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक 2023 मानव इतिहास का सबसे गर्म साल रहा है इसकी वजह से दुनिया भर में अलग-अलग स्थान पर प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं समुद्री जलस्तर और उसका तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है. समुद्री बर्फ तेजी से पिघल रही है इन बदलावों की वजह से अलग-अलग देश में अलग-अलग तरह की आपदाएं आ रही हैं.