जानें भारत और इंग्लैंड के मुकाबले के लिए कितना तैयार है इकाना स्टेडियम ….?

0

लखनऊ में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को देखने को मिल रहा है. दोनों टीमें राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के लिए पहुंच गई हैं. टीम इंडिया ने 29 अक्तूबर को खेलने वाले मैच से पहले भी अभ्यास किया. नेट पर बल्लेबाजों ने देर तक पसीना बहाया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल थे. प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल और शुभमन गिल बहुत उत्साहित दिखे. वहीं गेंदबाज भी अभ्यास करते थे. विराट कोहली ने भी बॉलिंग का अभ्यास किया था.

टीम इंडिया ने मौजूदा विश्वविजेता इंग्लैंड को विश्वकप 2023 में लगातार पांच मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज किया. अपना सफल अभियान जारी रखने का प्रयास करेगी. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड का लक्ष्य यह मैच जीतकर विश्वकप में अपनी संभावनाओं को बनाए रखना होगा. शनिवार को इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम अभ्यास करेगी. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक हुए विश्व कप के तीन मुकाबलों में से टीम इंडिया और इंग्लैंड का मैच सबसे रोचक होगा.

पिच की वजह होगी रंग की बरसा

इकाना की पिच पर एक बार फिर सबकी नजरें टिक गई हैं क्योंकि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का मैच होने के कारण लखनऊ में देश-विदेश के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का जमावड़ा होगा. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि पिच से घास हटाया गया है.

टीम इंडिया के अभ्यास के दौरान रालु द्रविड़ ने पिच क्यूरेटर संजीव अग्रवाल को पिच पर घास को साफ करने को कहा. ग्राउंड स्टाफ ने इसके बाद पिच पर उगी घास को साफ कर दिया है. इससे यहां बहुत से रन होने की संभावना है. पिच विशेषज्ञों का अनुमान है कि आंकड़ा तीन सौ से भी अधिक हो सकता है. इसके अलावा यह पिच पर उछाल होने के कारण तेज गेंदबाजों के लिए भी अच्छा होगा. विश्व कप के पहले तीन मुकाबलों पर नजर डालें तो स्पिनर भी प्रभावशाली हो सकते हैं. इस तरह, इस महत्वपूर्ण मैच में गेंद और बल्ले के बीच कड़ी लड़ाई होगी.

मुकाबले के लिए कितना तैयार है कप्तान रोहित शर्मा

इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप क्रिकेट के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित के साथ विराट कोहली की बड़ी पारी का इंतजार है। आईईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने सिर्फ 37 रन बनाए। राष्ट्रीय कप क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे कप्तान रोहित से टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। जबकि विराट कोहली खेत में व्यस्त हैं, वह दूसरी बार लखनऊ में खेलेंगे। उससे पहले, उन्होंने आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर से मैच खेला और 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली के बड़े स्कोर की उम्मीद है।

लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा मुकाबला

29 अक्तूबर को इकाना में इस मैच को लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जा सकता है. यही कारण है कि एक तेज गेंदबाज को छोड़कर अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल की तरह, टीम प्रबंधन लखनऊ में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को उतार सकता है. मैच के दौरान लखनऊ में साफ हवा रहने की उम्मीद है. लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि आसमान में धूप खिली रहेगी और मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, वर्षा भी संभव नहीं है. सामान्य तौर पर मौसम शुष्क रहेगा.

also read : सतीश मिश्रा के नाती को पीटने पर बढी शिक्षिका की मुश्किलें, FIR दर्ज .

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच

टीम इंडिया ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक दो टी-20 मैच और एक वनडे मैच खेला है. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, लेकिन वनडे में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका से नौ रन से हार हुई.

यही कारण है कि मेजबान टीम इकाना स्टेडियम में पहला वनडे जीतने के लिए उतरेगी. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक खेले गए विश्वकप के तीन मुकाबलों को देखते हुए, बल्लेबाजों को बहुत मदद मिली है. अब देर शाम में ठंड बढ़ी है। ऐसे में, ओस गिरने पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है, जिससे जीतने वाली टीम की संभावना अधिक होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More