किसी का भाई किसी की जान: अगले महीने आएगा सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं. हालांकि, फिल्म का ट्रेलर अगले महीने की 23 तारीख को रिलीज होने जा रहा है और फिल्म अगले साल 2023 में बड़े पर्दे पर आएगी. इन दिनों सलमान खान अपनी बैक-टू-बैक फिल्मों से फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं. वहीं, उनके फैंस फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. बता दें, सलमान खान फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ का टीज़र अपने सोशल मीडिया पर पहले ही पोस्ट कर चुके हैं. टीज़र देखने के बाद से फैंस के दिलों में फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतेज़ार है. इससे पहले फिल्म ‘अंतिम’ में सलमान खान नजर आये थे.
हाल ही ने सामने आयी एक रिपोर्ट के अनुसार मने तो सलमान की फिल्म का ट्रेलर अगले महीने में रिलीज किया जाइएगा। खबरों के मुताबिक अगले महीने अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 के दौरान ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर के लिए 23 अक्टूबर का बेहद रोमांचक दिन चुना है बता दें की रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल होने वाले भारत में T-20 वर्ल्ड 2022 के तहत भारत-पाकिस्तान का पहला मैच 23 अक्टूबर को पहला मैच खेला जाइएगा।उसी दिन इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ किया जाइएगा।
इससे पहले हाल ही में सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इस अपकमिंग फिल्म का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था। वीडियो में सलमान बाइक पर राइड करते नजर आए थे। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी फैंस के साथ साझा किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में अभिनेता पहली बार एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। लंबे-लंबे बालों वाला अभिनेता का यह लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अभिनेता अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए फैंस का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सलमान जल्द ही ‘टाइगर-3’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इसके अवाला वह फिल्म ‘गॉडफादर’ में भी दिखाई देंगे। साथ ही एक्टर जल्द ही अपने मशहूर और विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में भी नजर आने वाले हैं।