Tennis: टेनिस के बादशाह राफेल नडाल ने अपने सन्यास का एलान कर दिया है. 38 साल के नडाल ने अपने पसंदीदा खेल को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है. उन्होंने अपने इस एलान की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा. नडाल ने कहा कि ‘मैं प्रोफेशनल टेनिस से रिटायर हो रहा हूं.
वीडियो जारी कर की अपील…
संन्यास के एलान पर उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि जीवन में हर चीज की शुरुआत और अंत होता है. उन्हें लगता है कि यह उस करियर को समाप्त करने का सही समय है जो उनकी कल्पना से कहीं अधिक लंबा और सफल रहा है. उन्होंने कहा कि वह बहुत उत्साहित हैं कि उनका आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप का फाइनल होगा, जिसमें वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में होती है नडाल की गिनती…
बता दें कि राफेल नडाल की गिनती दुनिया के महान टेनिस खिलाडियों में होती है. नोवाक जोकोविच के बाद वह दूसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस स्टार हैं. फ्रेंच ओपन के ख़िताब सबसे ज्यादा जीतने के चलते उन्हें लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है. उन्होंने अब तक कुल 22 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 4 बार US ओपन और 2-2 बार विबंलडन और ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा उन्होंने 2008 ओलंपिक में टेनिस में सिंगल्स कैटेगिरी में गोल्ड मेडल भी जीता था.
सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी
नोवाक जोकोविच- 24
राफेल नडाल- 22
रोजर फेडरर- 20
पीट सम्प्रास- 14
रॉय एमर्सन- 12
ALSO READ : आईआईटी, बीएचयू में पहली बार महिला फुटबाल, 2000 टेक्नोक्रेट और 40 खेल
ALSO READ : सत्ता की हनक से न्यायिक अदालत पहुंचे “भोले बाबा”, सवालों का दिया जवाब…