अभिनेत्री खुशबू सुंदर के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने उन्हें सोमवार को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी सचिव प्रणव झा ने कहा, खुशबू सुंदर को तुरंत प्रभाव से एआईसीसी के प्रवक्ता के पद से हटाया जाता है।
सूत्रों के मुताबिक, 2014 में डीएमके छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हुई खुशबू बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने तमिलनाडु से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले जे.पी. नड्डा की मौजूदगी में सोमवार को खुशबू के भाजपा में शामिल होने की संभावना है।
कौन हैं खुशबू सुंदर-
वे दक्षिण भारत मे कांग्रेस पार्टी की चर्चित चेहरा थीं। उन्होंने 200 से ज्यादा दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। गौरतलब है कि खुशबू सुंदर कई पार्टियों से जुड़ी रही हैं। वह 2010 में डीएमके में शामिल हुई थीं, जब डीएमकी सत्ता में थी।
हालांकि, चार साल बाद जब खुशबू सुंदर ने डीएमके छोड़ी। उसी साल 2014 में खुशबू सोनिया गांधी से मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गई थी।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने खुशबू सुंदर को पार्टी प्रवक्ता पद से हटाया, भाजपा में हो सकती हैं शामिल
यह भी पढ़ें: देवरिया में महिला कांग्रेस नेता से ‘हाथापाई’, पार्टी ने दो नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]