कागजों पर दुनिया का सबसे मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी के सामने बुरी तरह बिखर गया। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से सवाल उठने लगे हैं। रविवार को अपने दूसरे मुकाबले में विराट ब्रिगेड को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। कीवियों के खिलाफ हार के बाद आम लोगों से लेकर के दिग्गज क्रिकेटर्स और राजनेता तक भारतीय टीम कि आलोचना कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन भारतीय टीम का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ी रोबोट नहीं है और उन्हें हर समय प्रशंसकों के समर्थन की जरूरत होती है।
पीटरसन ने किया समर्थन:
पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘खेल में एक विजेता और एक हारने वाला होता है, कोई भी खिलाड़ी हारने के लिए नहीं खेलता है। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है। कृपया महसूस करें कि खेल के लोग रोबोट नहीं हैं और उन्हें हर समय समर्थन की आवश्यकता है।”
https://twitter.com/KP24/status/1455066555994230789?s=20
हरभजन सिंह ने भी टीम का समर्थन किया:
पूर्व भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी टीम का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अपने खिलाड़ियों को लेकर कड़ा रुख मत अपनाइए। हां हम उन्हें बेहतर क्रिकेट खेलने के लिए जानते हैं। इस तरह के नतीजों के बाद खिलाड़ियों को सबसे अधिक पीड़ा पहुंचती है। लेकिन मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।’
Let’s not be harsh on our players.yes we know them for better cricket.Sabse jyada players ko hurt hota hai after such results.but well done to @BLACKCAPS NZ for winning th match.they were fantastic in all departments @BCCI @T20WorldCup @ICC @StarSportsIndia
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 31, 2021
न्यूजीलैंड की आसान जीत:
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस करो या मरो मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाते हुए 110 रन बनाए। इस दौरान न्यूजीलैंड के शीर्ष तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट झटते। इसके बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 2 विकेट गंवाते हुए 33 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: मैच में क्या गलत हुआ यह सबने देखा, विराट कोहली सिर्फ ये बताएं कि ऐसा क्यों हुआ ?
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP