केशव मौर्या और सीएम योगी की SP और BSP को ये सलाह
यूपी राज्यसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत दर्ज करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में एसपी-बीएसपी गठबंधन पर करारा हमला किया। योगी ने एसपी-बीएसपी गठबंधन को अवसरवादी गठबंधन बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत राज्य की जनता की जीत है। यूपी में बीजेपी के 10 में से 9 सीट जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए योगी ने एसपी-बीएसपी गठबंधन पर तंज कसा।
10 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी
उन्होंने कहा, ‘राज्य में एसपी के अवसरवादी गठबंधन का पर्दाफाश हो गया है। सपा दूसरे से ले सकती है, लेकिन दे नहीं सकती है। यह अवसरवादी चेहरा देश आज से नहीं वर्षों से देख रहा है।’ वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘हम सिर्फ यही कहेंगे मायावती जी, समाजवादी पार्टी की असलियत को पहचानो।’जीत के बाद काफी उत्साह में नजर आ रहे योगी ने लगे हाथ बिना नाम लिए बसपा को सलाह भी दे डाली। उन्होंने कहा, ‘समझदार के लिए यह अवसर है कि लगी हुई ठोकर से संभल ले।’ बता दें कि यूपी में 10 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी।
बीजेपी के 8 उम्मीदवार का जीतना तय था, लेकिन उसने अनिल अग्रवाल के रूप में नौवां उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया। बीजेपी ने कुछ निर्दलीय और क्रॉस वोटिंग के जरिए नौवीं सीट भी जीत ली। अनिल अग्रवाल ने बीएसपी के भीमराव आंबेडकर को हराकर चुनाव जीता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘बीजेपी चुनाव जीतने के लिए घटिया चाल नहीं चलती है। बीएसपी को देखना चाहिए और मंथन करना चाहिए कि जिस पार्टी ने उनका समर्थन किया, उसी ने आखिरी में धोखा दिया।’ गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में एसपी को समर्थन देकर जीत दिलाने वाली बीएसपी ने राज्यसभा चुनाव में एसपी से रिटर्न गिफ्ट मांगा था।
also read : गुजरात की याद दिला गया यूपी में राज्यसभा चुनाव
निर्धारित कोटे को हासिल करने में सफल नहीं हो पाए
यूपी की 10वीं सीट पर लंबे समय तक चले सस्पेंस के बाद आखिरकार बसपा के उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर जीत दर्ज नहीं कर पाए। प्रथम वरीयता में आंबेडकर को हालांकि अधिक वोट मिले थे, लेकिन वह 37 वोटों के निर्धारित कोटे को हासिल करने में सफल नहीं हो पाए। बीजेपी के 9वें प्रत्याशी अनिल अग्रवाल ने दूसरी वरीयता का वोट हासिल कर आंबेडकर को हरा दिया। नतीजों से साफ है कि जमकर क्रॉस वोटिंग हुई है।
UP राज्यसभा चुनाव के परिणाम: इन्हें मिली जीत
अरुण जेटली (बीजेपी)
अनिल जैन (बीजेपी)
जेवीएल नरसिम्हा राव (बीजेपी)
अशोक वाजपेयी (बीजेपी)
हरनाथ सिंह यादव (बीजेपी)
कांता कर्दम (बीजेपी)
विजयपाल तोमर (बीजेपी)
सकलदीप राजभर (बीजेपी)
अनिल अग्रवाल (बीजेपी)
जया बच्चन (सपा)
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)