केजरीवाल के गिरफ्तारी पर पत्नी का बयान… कहा- पूरे तंत्र की कोशिश, बंदा जेल से बाहर न आए…
Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद आप के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आज तिहाह जेल से CBI ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि केजरीवाल किसी भी तरह से जेल से बाहर न आए. सुनीता ने कहा यह तानाशाही और इमरजेंसी के जैसा ही है.
सुनीता ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट…
अरविन्द केजरीवाल की पत्नी ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि- उनके पति केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले मामले में 20 जून को जमानत मिल गयी थी, लेकिन जमानत पर एड ने उसपर तुरंत स्टे ले लिया.अगले ही दिन CBI ने उन्हें आरोपी बना दिया और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह एक सुनोयोजित तरीके की साजिश है कि बाँदा किसी भी हाल में जेल से बाहर न आए. यह कानून नहीं तानाशाही और आपातकाल है.
BJP ने किया पलटवार…
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस ने कहा कि सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ED और CBI तानाशाही कर रही है. आप उनसे क्या करने की उम्मीद करते है? हालाँकि वह सब कुछ जानती है, लेकिन यह वह नहीं करेगी क्यूंकि जो हो रहा है सब सही हो रहा है. पात्रा ने कहा कि- अरविन्द केजरीवाल ने आबकारी निति घोटाला किया और CBI ने उन्हें सबूत दिखाने के बाद गिरफ्तार किया है.
जीआई उत्पाद जौनपुर इमरती पर जारी हुआ विशेष आवरण
AAP ने की निंदा…
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि तानाशाह ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है. जब केजरीवाल को जमानत मिल गयी थी और वह बाहर आने वाले थे तब तानाशाह ने केजरीवाल को फर्जी मामले में फंसाकर CBI से गिरफ्तार करा दिया. उन्होंने कहा कि CBI उन्हें रोज़ एवेन्यू कोर्ट ले गयी है जहाँ उनका शुगर लेवल काफी कम हो गया है. पार्टी ने कहा कि- तानाशाह चाहे जितना जुल्म कर ले- केजरीवाल न कभी झुकेगा और न कभी टूटेगा.