केजरीवाल का एलान, पानी के गलत बिल होंगे माफ़…
Delhi: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले आज एक बार फिर दिल्लीी वासियों को बड़ा तोफहा दिया है. उन्होंने आज एक प्रेसवार्ता कर कहा कि- दिल्ली में जितने भी लोगों के घर में पानी के गलत बिल आ रहे हैं, उनको बिल भरने की जरूरत नहीं है. हम उनका बिल माफ़ कर देंगे …
दिल्ली में लोगों को मिल रहा फ्री पानी…
केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली ही एक ऐसी जगह है जहाँ लोगों को फ्री में पानी मिल रहा है. दिल्ली वासियों को प्रति माह 20 हजार लीटर पानी फ्री है.जबकि पूरी दिल्ली में 12 लाख लोगों के पानी बिल शून्य आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम जेल गए थे तो इन्होंने पता नहीं क्या किया कि कई लोगों के पानी के हजारों और लाखों के बिल आ रहे हैं. जिन लोगों के बिल गलत आए हैं वे पानी के बिल ना भरें. यह केजरीवाल की गारंटी है कि चुनाव के बाद उनके बिल माफ करा देंगे…
ALSO READ : Mukesh Chandrakar: कौन थे पत्रकार मुकेश, जिनका सेप्टिक टैंक में मिला शव…
BJP के पास CM के लिए कोई चेहरा नहीं…
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं और अभी तक भाजपा के पास कोई सीएम का चेहरा नहीं है. ना ही कोई नैरेटिव है, ना ही दिल्ली को लेकर कोई विजन है कि वो क्या करेंगे. 10 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया. बीजेपी सिर्फ आम आदमी पार्टी को गाली को गली देकर चुनाव जीतना चाहती है. हमने पिछले 10 साल में ये काम किए, आने वाले 5 साल में ये काम करेंगे, हमें हमारे काम के आधार पर वोट दो.
ALSO READ : Mahakumbh 2025: हठयोगियों की अनोखी साधना, कोई 9 तो कोई 11 साल से कर रहा तप…
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को जीत की भविष्यवाणी करने दीजिए. हमें जनता पर भरोसा है. कांग्रेस और बीजेपी को अब औपचारिक रूप से एलान कर देना चाहिए कि वो मिलकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस को वैसे भी कोई सीरियस नहीं लेता है.