कोर्ट में केजरीवाल करेंगे बड़ा खुलासा, सुनीता का वीडियो जारी

0

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में जेल में बंद अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए चिंतित है. वह सच्चे देशभक्त हैं. बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में ED की कार्यवाही के बाद वह जेल में है. उनकी पत्नी ने कहा कि केजरीवाल कोर्ट में बड़ा खुलासा करेंगे.

दूसरी बार जारी किया वीडियो…

बता दें कि जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी ने आज दूसरी बार वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दो दिन पहले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को पत्र लिख कर जल और सीवर की समस्या को दूर करने के लिए पत्र भेजा था. सुनीता ने कहा कि केंद्र ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, क्या केंद्र सरकार दिल्ली को बर्बाद करना चाहती है.

कल कोर्ट में सबूत देंगे केजरीवाल-

गौरतलब है कि केजरीवाल की पत्नी ने कहा कि वह बहुत दुखी है और केजरीवाल कल कोर्ट के सामने पेश होंगे और शराब घोटाले से जुड़े मामले में सारी जानकारी देंगे. वह बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा कहां है और इसके सबूत भी देंगे. इतना ही नहीं ED ने हमारे घर में 250 से अधिक बार छापा डाला है लेकिन अभी तक उन्हें कुछ मिला नहीं है.

बेकसूर हैं केजरीवाल…

सुनीता ने कहा कि वह बेकसूर हैं और ED उन्हें जबरन परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि- मैं कल उनसे जेल में मिली. उनका शुगर लेवल बिगड़ा हुआ है. लेकिन वह अपने संकल्प के साथ लगे हुए हैं. ED को हमारे घर से महज 73 हजार रुपये बरामद हुए.

AAP का विरोध प्रदर्शन

बता दें कि गिरफ्तारी के बाद AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी बीच दिल्ली विधानसभा में पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल के समर्थन और मोदी के विरोध में नारेबाजी की जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.

बनारस में ध्वनि प्रदूषण मानक से डेढ़ गुना ज्यादा

आप के मंत्री गोपाल राय का बयान…

बता दें कि विधानसभा विधानसभा स्थगित हो जाने के बाद आप के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद यह पहला सत्र है जहां हम लोग दिल्ली में प्रदूषण के कारण सांस संबंधी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा करने जा रहे हैं. हमारे नेता की गिरफ्तारी की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में हो रही है लेकिन यह सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. गिरफ्तारी के खिलाफ हम लोग विधानसभा में आवाज उठाएंगें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More