केजरीवाल और के कविता को कोर्ट से लगा झटका, न्यायिक हिरासत बढ़ी
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल और के. कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है
दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और कविता को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल और के. कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है. बता दें कि दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत ख़त्म हो रही थी.
सीबीआई ने किया कविता की जमानत का विरोध
बता दें कि के. कविता की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त हो रही थी. के कविता को सीबीआई और केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने कविता की जमानत का विरोध किया और कहा कि एजेंसी इस मामले में नई चार्जशीट तैयार करेगी. वहीं ईडी ने कहा कि इस मामले में हम कविता की भूमिका की जांच कर रहे हैं. अगर वह बाहर आई तो जांच में बाधा आएगी और कागजों में छेड़खड़ हो सकती है. इसलिए हम चाहते हैं कि इन्हें अभी जमानत न दी जाए.
जेल में शुगर कंट्रोल के लिए दी गई इन्सुलिन
बता दें कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच कहा जा रहा है कि आज यानी मंगलवार को केजरीवाल को जेल में शुगर कंट्रोल के लिए इन्सुलिन दी गई. आम आदमी पार्टी काफी समय से यह कह रही थी कि केजरीवाल का शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ है और उनका वजन काफी कम हो गया है. कहा जा रहा है कि केजरीवाल का शुगर लेवल 320 पहुंच गया था इसके बाद उन्हें इन्सुलिन दी गई है. जबकि कई बार पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि उन्हें जेल में मारने की साजिश रची जा रही है.
केजरीवाल ने की थी इन्सुलिन की मांग, कोर्ट भी गये
केजरीवाल ने सोमवार को जेल प्रशासन को पत्र लिखकर इन्सुलिन की मांग की थी. जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा कि मैं तो रोज इन्सुलिन की मांग कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि कभी भी आईएमएस के डॉक्टरों ने उनके सेहत की चिंता के बाबत कुछ नही कहा. इतना ही नहीं केजरीवाल इन्सुलिन की मांग को लेकर कोर्ट पहुंचे थ,े जहां उन्होंने अपने निजी डॉक्टर्स से प्रतिदिन 15 मिनट परामर्श की अनुमति मांगी थी लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को ख़ारिज कर दिया था. कोर्ट ने एम्स के डॉक्टरों के द्वारा गठित टीम से उपचार करने को कहा है.