रणबीर-आलिया के रिश्तों पर कैटरीना का रिएक्शन
इन दिनों बॉलीवुड में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप के खूब चर्चे चल रहे हैं। कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा गया है। वैसे भी रणबीर और आलिया को लेकर हर रोज कोई न कोई नई खबर सुनने को मिलती है। अब खबर है कि इस रिश्ते को लेकर रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया
दरअसल, कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं इस पर तब भरोसा करूंगी जब इसे अपनी आंखों से देखूंगी या मैं इसे तब ही देखूंगी जब मैं इस पर भरोसा करूंगी।’ हालांकि इस मेसेज में किसी का नाम तो नहीं लिया गया है लेकिन लोगों का मानना है कि यह प्रतिक्रिया उन्होंने रणबीर-आलिया के रिश्ते को लेकर दिया है। कटरीना की इस इंस्टाग्राम स्टोरी को कटरीना कैफ ऑनलाइन नाम के ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया गया है।
Thought of the day from Katrina Kaif 😊 pic.twitter.com/sR2pXS8mF6
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) June 1, 2018
Also Read : …तो इस क्रिकेटर पर फिदा है शाहरुख की लाडली
रणबीर और कटरीना आखिरी बार ‘जग्गा जासूस’ में साथ नजर आए थे
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने 2009 में फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया था। हालांकि 6 साल बाद उन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। ऑनस्क्रीन की बात करें तो रणबीर और कटरीना आखिरी बार ‘जग्गा जासूस’ में साथ नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी।
रणबीर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में आलिया के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी खुलकर बातें की थी। आलिया के संग अपने नए रोमांटिक रिश्ते को रणबीर अभी थोड़ा और वक्त देना चाहते हैं। फिलहाल तो आलिया और रणबीर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में इनके अलावा अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)