काशी सांसद खेल प्रतियोगिताः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई शुरू
काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
वाराणसी में आयोजित होने वाली विभिन्न इवेन्ट्स यथा-काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसके लिए प्रतियोगिताओं का लोगो, पोर्टल और क्यू आर कोड लॉन्च किया जा चुका है. इससे प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अब अपने पंजीकरण आदि की कार्रवाई कर सकेंगे. काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता में स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी सांस्कृतिक महोत्सव, खेल, सांसद ज्ञान प्रतियोगिता शामिल है.
डीएम ने जिए अधिकारियों को निर्देश
इस संदर्भ में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की . बैठक में प्रमुख रूप से इन प्रतियोगिताओं को निर्धारित समयावधि में सकुशल संपन्न कराए जाने और प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारी समय से पूर्ण कर लिए जाने पर गहन चर्चा हुई. इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों की इसमें सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के लिए नोडल एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश डीएम ने दिए हैं.
अपर नगर मजिस्ट्रेट का प्रथम दायित्व
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को काशी सांसद पेंटिंग एवं स्केचिंग प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी नामित किया गया है. नगरीय क्षेत्र के लिए अपर नगर आयुक्त एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) का दायित्व होगा कि कार्यक्रम की भव्यता एवं व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए.
नियम व शर्ते को अपडेट करते हुए कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण
वहीं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों, कालेजों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों से समन्वय कर अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतिभाग कराया जाएगा. इसके साथ ही क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी प्रतियोगिता को नियम व शर्तों को अपडेट करते हुए कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर सूची फाइनल करने एवं विधावार प्रत्येक कार्यक्रम स्थलों पर इन्स्ट्रूमेन्ट की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे.
Also Read- आरजी कर मामले को लेकर आईएमएस, बीएचयू के रेजिडेंट दूसरे दिन भी हड़ताल पर, मरीजों की फजीहत
प्रतियोगिता 10 से 25 जनवरी तक
डीएम ने बताया कि कार्यक्रम का पंजीकरण 15 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गया है. इसमें शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों, कालेजों, महाविद्यालयों से समन्वय कर प्रत्येक कक्षा से अधिक से अधिक प्रतिभागियों को चिन्हित किया जाएगा. इसमें स्थानीय पार्षद, कोटेदार, आशा, आंगनवाडी, एवं संगीत क्षेत्र से जुडे आइकान लोगों से सहयोग लिया जाएगा. दिव्यांग व्यक्तियों को जोड़ने का भी प्रयास होगा. शहर से अलग-अलग कलाओं/क्षेत्र के आइकॉन से समन्वय कर अधिक से अधिक पंजीकरण में सहयोग लिया जायेगा. यह प्रतियोगिता 10 से 25 जनवरी तक होगा.
अधिक से अधिक संख्या में पूरी हो पंजीकरण की प्रकिया
ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालायों, कालेजों व महाविद्यालायों के साथ-साथ प्रधान, लेखपाल, युवक मंगल दल, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्त्री, सफाई कर्मी, सेवा निवृत्त कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर, ईट भट्टा पर कार्यरत मजदूर, नट/मुसहर जाति के व्यक्ति, ग्राम पंचायत के ऐसे व्यक्ति जो संगीत में रुचि रखते हो आदि से समन्वय कर अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित कर उनका पंजीकरण कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है.
विभागाध्यक्ष करें स्थान का निर्धारण
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि सभी प्रतियोगिता/कार्यक्रम के इवेन्ट्स की इण्टर यूनिवर्सिटी कार्यक्रम की रणनीति व रूपरेखा बनाकर विश्वविद्यालय के समस्त विभाग के छात्रों के बीच व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक छात्र प्रतिभाग कर सके. विश्वविद्यालय में सभी ग्रुप/क्लब से समन्वय कर सहभागिता बढ़ायी जाएगी.
Also Read- दक्षिणमुखी काले हनुमानजी के दर्शन को लगी कतार, शरद पूर्णिमा पर खुलता है मंदिर का पट
किस विश्वविद्यालय में किस स्थान पर कौन सा कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके लिए संबन्धित विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी अन्य विभाग यथा संगीत कला संकाय, फाइन आर्ट, ललित कला संकाय, नाट्य कला संकाय आदि के विभागाध्यक्ष से समन्वय कर स्थान निर्धारित किया जाएगा.
सहभागिता को सभी स्टेक होल्डर के साथ बैठक एवं बात
सभी विश्वविद्यालय के साथ बैठक कर सभी इवेन्ट्स में अधिक से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी प्रतियोगिता/इवेन्ट्स में आमजन की सहभागिता के लिए सभी स्टेक होल्डर के साथ बैठक एवं बात की जाएं.
इन लोगों की रही उपस्थिति
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी नगर/प्रशासन/वित्त राजस्व, उप जिलाधिकारी सदर/राजातालाब, अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, क्षेत्रीय कीडाधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, सांस्कृतिक अधिकारी, जोनल अधिकारी, संबन्धित खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.