Dev Diwali का पर्याय है काशी : प्रधानमंत्री मोदी
Dev Diwali 2023 : काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बनारस में संपन्न हुई देव दीपावली पर अपनी खुशी व्यक्त की है. उन्होंने इस बार की देव दीपावली पर 70 देशों के राजनायिक एवं राजदूतों के शामिल होने पर भी अपनी खुशीजाहिर की है.अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि, काशी देव दीपावली का पर्याय है और इस वर्ष भी, उत्सव भव्य रहा है. कई देशों के राजनयिकों की गरिमामयी उपस्थिति को देखकर प्रसन्नता हुयी है, जिन्हें भारत की सांस्कृतिक जीवंतता की झलकदेखने को मिली है.
हैदराबाद में भी की थी तारीफ…
इससे पूर्व हैदराबाद में आयोजित कोटी दीपोत्सवम में पीएम मोदी ने कहा, वह काशी से सांसद हैं. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की भव्य देव दीपावली का बखान करते हुए कहा “आज भगवान शिव की काशी में देव दीपावली मनाई जा रही है. इस बार मैं वहां नहीं जा सका लेकिन जो कमी मुझे महसूस हुई, वह आज यहां पूरी हो रही है.”
उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प, तेज विकास और विरासत, दोनों को मिलाकर ही सशक्त होंगे. पीएम मोदी ने दीपोत्सवम की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा, “दीया सबको जोड़ता है, सबको रास्ता दिखाता है. इसलिए जब 100 वर्ष का सबसे बड़ा संकट आया, तो हम भारतीयों ने मिलकर दीप जलाया.” उन्होंने
कहा, हमने वो दीप जलाया और आज भारत विजयी होकर, विकास की नई गाथा लिख रहा है.
also read : Horoscope 28 November 2023 : मेष समेत इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी, पढे आज का राशिफल
देश और दुनिया का बना आध्यात्मिक कार्यक्रम
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री ने देशभर की जनता से दीया जलाने का आह्वान किया था. सीएम योगी ने दिया पीएम मोदी को श्रेय काशी में देव दीपावली महोत्सव में सीएम योगी ने पहला दिया रोशन करने के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने
प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय देते हुए कहा कि,प्रधानमंत्री के कारण ‘देव-दीपावली’ का यह कार्यक्रम न केवल काशी का, बल्कि देश और दुनिया का एक आध्यात्मिक कार्यक्रम बन गया है. आज प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही 70 देशों के राजनायिक काशी में देव दीपावली में शामिल हुए.