बेहद बोल्ड और खूबसूरत है Kasautii Zindagii Kay 2 की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी, देखें तस्वीरें…
टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में निवेदिता बासु का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी बेहद ही टैलेंटेड हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन वह अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर किया करती है।
उनकी खूबसूरती और हॉट फिगर के चलते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके 784k फॉलोवर्स हैं। पूजा की हर तस्वीरें पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट होते है।
इनसे की शादी-
पूजा और संदीप ने साल 2016 में अक्टूबर में सगाई की थी। इनकी सगाई में कुछ ही लोग शामिल हुए थे। इसके बाद पूजा ने 28 फरवरी 2017 को शादी की। पूजा की शादी बंगाली और हिंदू रीति रिवाज से हुई।
ऐसा रहा पूजा का सफर-
पूजा ने करियर की शुरूआत रोडीज के आठवें सीजन से की थी। इस रियलिटी शो के बाद पूजा को टीवी में ब्रेक मिला साल 2012 में, जब वो सीरियल एक दूसरे से करते हैं प्यार हम में नजर आईं। इस शो में पूजा ने तेजल माजुमदार का रोल किया।
इस शो के बाद पूजा द एडवेंचर्स ऑफ हातिम, नागार्जुन एक योद्धा, चंद्रनंदिनी, चंद्रकांता औऱ दिल ही तो है समेत कई शोज में दिखीं। इन दिनों वो सीरियल कसौटी जिंदगी के में दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें: कॉमिडी सीन : जब खेसारी लाल ने खुलेआम लिया खूबसूरत एक्ट्रेस को चुम्मा
यह भी पढ़ें: ‘नागिन’ एक्ट्रेस का इतना हॉट अवतार पहले नहीं देखा होगा, देखें Photos
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]