कर्नाटक के नए सीएम पर हलचल तेज, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में ये चार नाम आगे
कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों उथल-पुथल जारी है। जैसे ही बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया, प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के लिए कई नेताओं के नामों की चर्चा शुरू हो गई।
ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर है कि अब भाजपा राज्य की कमान किसे सौंपेगी। वहीं नई दिल्ली में कर्नाटक के नए सीएम को लेकर बैठक हो रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रह्लाद जोशी, बीएल संतोष, लक्ष्मण सवदी और मुरुगेश निरानी का नाम शामिल है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा जल्द ही कर्नाटक में पर्यवेक्षण भेजेगी। नए मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक बीएस येदियुरप्पा कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे।
अपना इस्तीफा देने के बाद, बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘इस्तीफा देने के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला। ये मैंने खुद फैसला लिया ताकि सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद कोई और मुख्यमंत्री का पद संभाल सके। मैं अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करूंगा।’
यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र, भ्रष्टाचार के आरोप, शिक्षा की स्थिति; जानें किस वजह से BS येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें: CM येदियुरप्पा, पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने जसवंत सिंह के निधन पर जताया शोक
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]