बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कर्नाटक में पार्टी के एकमात्र विधायक को राज्य में एचडी कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट करने का निर्देश दिया है।
बसपा प्रमुख ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ‘बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बसपा विधायक से कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट करने का निर्देश दिया है।’
एन महेश कर्नाटक में बसपा के एकमात्र विधायक हैं।
कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार के भविष्य का फैसला सोमवार को विधानसभा में होने की उम्मीद है।
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा समाप्त करने के लिए दो बार कहा लेकिन उस दिन विधानसभा की कार्यवाही विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बिना ही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
बागी विधायकों के इस्तीफों के चलते कुमारस्वामी सरकार संकट में है। बता दें कि 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिये 113 विधायकों का समर्थन होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: बहुमत साबित करने की डेडलाइन खत्म, ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के लगे नारे
यह भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी ने रखा विश्वास प्रस्ताव, 19 विधायक गैरहाजिर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)