बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लेकर काफी खुर्खियों में बनीं हुई हैं। करीना ने अपनी इस बुक को इसी महीने 9 जुलाई को लॉन्च किया है। करीना अपनी इस किताब के टाइटल को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी में है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं अब इसी बीच करीना की बुक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ से उनके बेटे की तस्वीर लीक हुई हैं। करीना के फैन पेज पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें ये दावा किया गया है कि इस किताब में जो तस्वीरें हैं वो करीना के छोटे बेटे ‘जेह’ की है।
ये भी पढ़ें- दिया मिर्ज़ा ने बेटे को दिया जन्म, 2 महीने तक लोगों से छिपाई गुड न्यूज
फैंस ने की तारीफ
बता दें कि करीना ने अभी तक अपने छेटे नवाब की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे ‘जेह’ को अभी तक मीडिया से छुपा कर रखा है। हलांकि फैंस करीना के दूसरे बेटे की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में करीना कपूर के एक फैन पेज पर एक तस्वीर शेयर की गई है। साथ ही ये भी दावा किया गया हैं कि इस तस्वीर में दिखने वाला बच्चा तैमूर अली खान का छोटा भाई ‘जेह’ है। ये भी कहा जा रहा है कि करीना ने अपनी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ में बेटे की तस्वीर छापी है। वहीं बताया जा रहा है कि यह तस्वीर उसी किताब से ली गई है।
फैन पेज पर लिखा है ये कैप्शन
करीना कपूर के फैन पेज पर उनके बेटे की तस्वीर को शेयर करते हुए खास कैप्शन भी लिखा गया है। इसमें लिखा है, ‘हमें उनकी किताब में कुछ अनदेखी तस्वीरें भी देखने को मिलीं! मैं बहुत एक्साइटेड हूं। पहली तस्वीर तैमूर और दूसरी ‘जेह’ की है।’ ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर कमेंट कर लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बिन ब्याही मां हैं स्प्लिट्सविला की अनमोल चौधरी, ब्वॉयफ्रेंड कराना चाहता था अबॉर्शन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)