विवादों में चल रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद के बीच मलयालम पत्रिका ‘द वीक’ पर हिंदू धर्म के आराध्य देव भगवान शिव के साथ मां काली की आपत्तिजनक फोटो छापने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. भगवान शिव की फोटो को लेकर जारी विवाद के बीच यूपी के कानपुर जिले में ‘द वीक’ पत्रिका के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आहत करने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है.
हिंदूवादी भाजपा नेता प्रकाश शर्मा ने इस पूरे मामले पर कानपुर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें ‘द वीक’ पत्रिका के संपादक और लेख लिखने वाले के साथ फोटो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में कानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, कोतवाली एसएचओ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.
पत्रिका THE WEEK के संपादक व प्रबंधक पर FIR दर्ज.केरल से प्रकाशित होने वाली मैग्जीन द वीक में आपत्तिजनक धार्मिक फोटो छापने के मामले में कानपुर के कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई.@DMKanpur pic.twitter.com/tJa9nJP8wW
— विवेक मिश्रा (@VIVEKMIS1) August 4, 2022
प्रकाश शर्मा ने बताया ’30 जुलाई को वह दिल्ली से कानपुर लौटे थे. सेंट्रल स्टेशन के एक बुक स्टॉल से 24 जुलाई को प्रकाशित हुई द वीक मैगजीन खरीदी. मैगजीन के 62 व 63 पेज पर भगवान शिव व मां काली की आपत्तिजनक फोटो छपी हुई थी. ऐसी तस्वीरें हिंदुओं की भावनाएं को ठेस पहुंचाती हैं. मैं चाहता हूं कि जो भी देश में सेंसर बोर्ड बना हो. वह इन मैगजीन को बैन करे और ऐसी चीजों पर रोक लगाए. मेरी प्रशासन और शासन से ये मांग है कि इस मैगजीन के खिलाफ कार्रवाई की जाए.’
प्रकाश शर्मा ने आगे बताया ‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. जब किसी ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ या उनकी आपत्तिजनक फोटो छापी हो या लेख लिखा हो. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स में हिंदू धर्म या उससे जुड़े देवी-देवताओं का मजाक बनाया जा रहा हो. लेकिन इसके लिए सरकार और पुलिस कोई भी कदम नहीं उठा रही है. हिंदू धर्म की आस्था का मजाक बनाना जैसे हमारे देश की संस्कृति बन गई है. किसी दूसरे धर्म के बारे में अगर ऐसा लेख छपा होता तो अब तक कई लोगों की लाशें गिर गई होती. लेकिन हिंदू धर्म तो लोगों के लिए मजाक है सिर्फ. ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है.’
कानपुर में "द वीक" मैगजीन में भगवान शिव-मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर पर विवाद के चलते हुई FIR दर्ज
भाजपा नेता ने कहा- "इनको सबक सिखाना जरूरी"#Kanpur pic.twitter.com/BiUgHYSWDN
— ऋषभ वीरेन्द्र दीक्षित (@RishabhDixit57) August 5, 2022
बता दें मलयालम पत्रिका ‘द वीक’ कई मशहूर पत्रिकाओं में शामिल है. 24 जुलाई, 2022 के अंक में हिंदू देवी मां काली को लेकर एक लेख छापा गया है. मगर, इस लेख में भगवान शिव की जो फोटो छापी गई है, उसे अश्लील बताया जा रहा है.
आरोप है कि यह तस्वीर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाली है.