यूपी के कानपुर और उन्नाव में हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 27 हो गई है. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग भी काल के गाल में समा गए. वहीं, हादसे के बाद रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और हैलट हॉस्पिटल में घायलों का हालचाल जाना. साथ ही सीएम योगी ने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए. इसके बाद वह मृतकों के परिवार वालों से मिलने के लिए कुर्था गांव भी गए.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visits Kurtha village of Kanpur where a family lost six of its members in the tractor-trolley accident pic.twitter.com/RMMz47aUmm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 2, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम योगी ने रविवार को कानपुर के कुर्था गांव का दौरा किया. सड़क हादसे में यहां के एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई. सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों के लोगों को सांत्वना दी और प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के साथ अन्य राहत कार्यों की घोषणा की.
UP | A family which has lost its six members in a tractor-trolley accident, is in mourning in Kurtha village of Kanpur
CM Yogi Adityanath has announced a relief measure with ex-gratia amount of Rs 4 lakh each for the affected. pic.twitter.com/EZqA38ppjA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 2, 2022
हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्होंने हादसे में मरने वाले के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be paid to the next of kin of each of the deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 1, 2022
सीएम योगी ने कहा
‘शनिवार को कानपुर में दो सड़क हादसों में 33 लोगों की मौत हुई. दोनों ही हादसे अत्यंत ही दुखद हैं. मैंने आज पीड़ितों के परिजनों से मुलाक़ात की है. घायलों का भी हालचाल जाना है. प्रधानमंत्री राहत कोष की तरफ से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है. घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगार. इतनी ही राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी. मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद उन्हें यह सहायता राशि प्रदान की जाएगी.’
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets with those injured in the Kanpur tractor-trolley incident where 26 people died pic.twitter.com/WPOJo4bRxD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 2, 2022
सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से अपील की. उन्होंने ट्वीट में लिखा
‘प्रिय प्रदेश वासियो, मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें. इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें. जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें.’
प्रिय प्रदेश वासियो,
मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें। इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें।
जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 1, 2022
बता दें बीते शनिवार रात को कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 9 महिलाओं, 12 बच्चों समेत 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसमें कुर्था गांव के रहने वाले करीब 50 श्रृद्धालु एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर गए थे. वहां से वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक तालाब में पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के लोगों ने राहत कार्य शुरू किया. हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख जताया है.
Also Read: लखनऊ और वाराणसी में धमकी भरे कॉल से मची खलबली, हिरासत में सब्जीवाला