कानपुर पुलिस लाइन हादसा : टपकती छत बन गई काल; 1 सिपाही की मौत, कई जख्मी
कानपुर पुलिस लाइन में बड़ा हादसा हो गया। यहां बैरक की छत अचानक गिर गई। इस गंभीर हादसे में कई सिपाही मलबे के नीचे दब गए।
मलबे से सिपाहियों को निकाला गया और आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान एक सिपाही ने दम तोड़ दिया। वहीं तीन सिपाहियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पाते ही मौके पर कई अधिकारी और कई थानों की पुलिस वहां पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई है। आईजी, एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर हैं।
टपकती छत बन गई काल-
बताया जा रहा है कि बरसात में पिछले कई दिनों से बैरक की छत टपक रही थी, जिसकी शिकायत भी की गई थी। लेकिन टपकती छत की अनदेखा करना भारी पड़ गया।
सोमवार पुलिस लाइन में सिपाही डिनर करने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे तभी बैरक की छत ढह गई।
यह भी पढ़ें: UP: विभाग के पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस आरोप में किये गये बर्खास्त
यह भी पढ़ें: आइने के पीछे बने सीक्रेट रूम चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने इस तरह किया भंडाफोड़
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]