कानपुर : मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, पुलिस से लूटी पिस्टल बरामद
कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों शहीद हो गए। इस घटना में 7 पुलिसकर्मी घायल भी हैं। घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। पुलिस शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी।
मामले पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कानपुर में AK47 से फायरिंग हुई हैं क्योंकि पुलिस को घटनास्थल से इसके खोखे भी मिले हैं।
मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया-
इस घटना के कुछ घंटे के अंदर एक और मुठभेड़ कानपुर देहात में हुई। इसमें पुलिस ने फरार दो बदमाशों को मार गिराया है। वहीं 3 बदमाश मौके से भागने में सफल रहे हैं। उन्हें भी गोली लगी है।
ख़बरों के मुताबिक़, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का मामा प्रेम प्रकाश पांडेय और उसका साथी अतुल दुबे पुलिस से मुठभेड़ में ढेर हुए। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से पुलिस से लूटे हथियार बरामद किए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में 3 जवान भी घायल हुए हैं।
लूट की पिस्टल बरामद-
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि देर रात पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान पास के जंगल में कुछ बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है।
#कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि बीती रात मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान दो अपराधियों को मार गिराया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है। @kanpurdehatpol #Kanpur #Kanpurpolice pic.twitter.com/3aPesM9Ezu
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 3, 2020
बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग झोंक दी, जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश मारे गए हैं, वहीं तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं।
वहीं बदमाशों के पास से पुलिस से लूटी गई पिस्टल बरामद की गई है, जिससे साफ होता है कि ये बदमाश रात को सीओ की टीम पर फायरिंग के दौरान उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: कानपुर : JCB लगाकर रोकी थी पुलिस की गाड़ी, पुलिसकर्मियों के उतारते ही की फायरिंग…
यह भी पढ़ें: विकास दुबे : थाने में घुसकर की थी मंत्री की हत्या, कोई गवाह न मिलने से बरी हो गया था
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)