कानपुर: डीएम ने दारोगा से सेनेटाइज कराए जूते, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
इन दिनों कोरोना वायरस के कहर के बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक शर्मनाक तस्वीर वायरल हो रही है
इन दिनों कोरोना वायरस के कहर के बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक शर्मनाक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल हुई इस तस्वीर में डीएम ब्रहमदेव ने एक दारोगा से अस्पताल के गेट पर जूते को सेनेटाइज करवाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर-
एक तरफ सरकार पुलिसवालों को इस संकट की स्थिति में मसीहा बता रही है। वहीं दूसरी तरफ ऐसी तस्वीर का सामने आना कुछ और ही बयां कर रहा है। बताया जा रहा है जिलाधिकारी काशीराम अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे। उसी समय अस्पताल में जाते वक्त उन्होंने दरोगा से जूते सेनेटाइज करवाया।
दरोगा से जूते कराए सैनिटाइजर-
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि, लॉकडाउन में हॉटस्पॉट का पालन कराने के दौरान पुलिसकर्मियों को लगातार कई बार अभद्रता भी झेलनी पड़ी।
इससे पहले बिहार का सामने आया था मामला-
हाल ही में बिहार के अररिया जिले में कोरोन संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान एक चौकीदार से कान पकड़कर उठक-बैठक कराने वाले वहां के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी थी।
यह भी पढ़ें: वर्दी में पत्नी के साथ ‘तफरी’ कर रहे थे दारोगा साहब, एसडीएम ने पकड़ा तो…!
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर : दारोगा ने दारोगा को मारी गोली, मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]