कानपुर : JCB लगाकर रोकी थी पुलिस की गाड़ी, पुलिसकर्मियों के उतरते ही की फायरिंग…

0

कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों शहीद हो गए। इस घटना में 7 पुलिसकर्मी घायल भी हैं। घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। पुलिस शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी।

इस मामले पर यूपी डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज़ किया गया था। पुलिस उसे पकड़ने गई थी। लेकिन उन्होंने वहां JCB लगा दी थी जिससे हमारे वाहन बाधित हो गए। जब फोर्स नीचे उतरी तो अपराधियों ने गोलियां चलाई, जवाबी फायरिंग हुई लेकिन अपराधी ऊंचाई पर थे, इसलिए हमारे 8 कर्मी शहीद हुए।

अंधेरे का फायदा उठाकर भागे अपराधी-

up dgp

डीजीपी ने कहा, ‘हमारे लगभग 7 आदमी घायल हो गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। IG, ADG, ADG (लॉ एंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया है। कानपुर से फॉरेंसिक टीम मौके पर है और लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम भी भेजी जा रही है।’

इसमें STF को भी लगाया गया है। IG/STF मौके पर पहुंच रहे हैं। कानपुर STF पहले से ही कार्यरत है। इन पर बहुत बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह उसी ऑपरेशन के सिलसिले में जारी है जिसके लिए हमारी टीम पहले वहां गई थी

कानपुर में अपराधियों द्वारा फायरिंग किए जाने पर 8 पुलिसकर्मी हुए शहीद –

DGP HC Awasthi

सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा,

एसओ महेश यादव,

चौकी इंचार्ज अनूप कुमार,

सब-इंस्पेक्टर नेबुलाल,

कांस्टेबल सुल्तान सिंह,

कांस्टेबल राहुल,

कांस्टेबल जितेंद्र और

कांस्टेबल बबलू।

यह भी पढ़ें: विकास दुबे : थाने में घुसकर की थी मंत्री की हत्या, कोई गवाह न मिलने से बरी हो गया था

यह भी पढ़ें: विकास दुबे : इस तरह हिस्ट्रीशीटर ने ली थी राजनीति में एंट्री, अपराध से बनाई सत्ता में गहरी पैठ

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More