कन्नौज रेप खुलासा! नवाब सिंह ने किया था रेप, DNA जांच में हुई पुष्टि…
नवाब सिंह यादव ने घटना को अंजाम दिया था
Kannauj Rape Case: कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता नवाब सिंह का नाबालिग रेप पीड़िता बच्ची के साथ DNA सैंपल मैच हुआ है. इसका खुलासा फॉरेंसिक रिपोर्ट जांच में हुआ है. नवाब सिंह यादव ने अपने कॉलेज परिसर में नाबालिग के साथ रेप किया था. उसी रात पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया था. कहा जा रहा है की नवाब सिंह यादव ने घटना को अंजाम दिया था, तो उस वक्त पीड़िता की बुआ कमरे के बाहर मौजूद थी. पीड़िता के आवाज लगाने पर भी उसने मदद नहीं की थी.
11 अगस्त को हुई थी घटना…
गौरतलब है की कन्नौज रेप की घटना 11 अगस्त को नवाब सिंह यादव के कालेज में हुई थी. इस मामले में रात ही पीड़िता ने डायल-112 पर कॉल कर जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया. नवाब पर आरोप है कि बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची किशोरी के साथ सपा नेता ने दुष्कर्म किया. डिंपल यादव का प्रतिनिधि रहने के साथ अखिलेश यादव के वह बेहद करीबी रहा था.
कौन है नवाब सिंह यादव?…
नवाब सिंह यादव कन्नौज जिले के कटरी के अंडगापुर गांव का रहने वाला है. उसने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र जीवन में की. 1997 में वह सपा के छात्र संगठन लोहिया वाहिनी में आया. वह लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष बना. सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने 1999 में पहली बार अपना चुनाव कन्नौज से ही लड़ा था. इसके बाद नवाब का जुड़ाव अखिलेश से हो गया. लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष होने के कारण उसने जमीनी स्तर पर अपनी पहचान बनाई. 2006 में नवाब सिंह यादव को ब्लॉक प्रमुख के पद पर चुना गया.
ALSO READ: ख़त्म हुआ इंतजार! सामने आई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की झलक …
पुलिस को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट…
कन्नौज पुलिस को नवाब सिंह यादव की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है. कोर्ट के आदेश के बाद नवाब सिंह यादव का डीएनए टेस्ट कराया गया था. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉक्टरों ने जेल में पहुंचकर डीएनए सैंपल कलेक्ट किया था. नाबालिग पीड़िता के साथ आरोपी के डीएनए की जांच कराई गई. इसमें आरोपी का डीएनए पीड़िता से मैच कर गया. इससे साफ होता है कि नाबालिग के साथ नवाब सिंह यादव ने रेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस अब इस मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर केस की धाराओं को बढ़ा सकती है. कोर्ट में भी यह आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत हो सकता है.
ALSO READ: Paris Paralympics 2024: पैरालिंपिक में निषाद का कमाल, हाईजंप में जीता सिल्वर मेडल..