सामूहिक नमाज रोकने पर बवाल, नमाज़‍ियों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर

हमलावरों ने एलआइयू सिपाही की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घरों में दबिश देकर चार लोगों को हिरासत में लिया है

0

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। आपात कार्यों के अलावा लोगों के घरों से बाहर निकलने व कहीं भी भीड़ करने पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है। यहां तक की मंदिरों और मस्जिदों में भी जाना मना है। भारत के कई राज्यों में मुस्लिम धर्मगुरुओं और संस्थानों ने सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने की अपील की थी। लोगों से अपने घर पर ही नमाज पढ़ने की हिदायत दी थी।

लेकिन कन्नौज के एक घर में सामूहिक नमाज पढ़ी जा रही थी। ऐसे में जब पुलिस मुस्लिम समुदाय के लोगों को लॉकडाउन का नियम और सरकार का आदेश समझाने के लिए वहां पहुंची तो नमाजियों ने पुलिस टीम और एलआइयू पर पत्थरों से हमला कर दिया।

इस हमले में चौकी प्रभारी समेत तीन लोग घायल हो गए। साथ ही हमलावरों ने एलआइयू सिपाही की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घरों में दबिश देकर चार लोगों को हिरासत में लिया है। पूरे इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।

26 लोग एक मकान में नमाज पढ़ रहे थे-

शुक्रवार दोपहर हाजी शरीफ चौकी इंचार्ज आनंद पांडेय, एलआइयू सिपाही राजवीर सिंह व सिपाही सौदान सिंह के साथ मोहल्ला काग्जियान में गश्त कर रहे थे। उसी समय एक मकान में 26 लोग सामूहिक नमाज पढ़ते हुए दिखाई दिए।

चौकी इंचार्ज ने जब उन्हें बताया कि जिले में धारा 144 लागू है तथा पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है इसलिए सामूहिक रूप से नमाज नहीं पढ़ी जा सकती है। इस पर नमाजी पुलिस कर्मियों से बहस करने लगे।

बात बढ़ने पर कुछ युवकों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते पुलिस टीम पर ईट-पत्थर चलाने लगे। एलआइयू सिपाही को मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी।

चार युवकों को पकड़ा-

नमाजियों द्वारा किए गए इस हमले में राजवीर सिंह, चौकी प्रभारी आनंद पांडेय और सिपाही सौदान सिंह घायल हो गए। सूचना मिलते ही सदर एसडीएम शैलेश कुमार, सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति एएसपी विनोद कुमार, कोतवाल नागेंद्र पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के मकानों में युवकों की तलाश की। साथ ही ड्रोन कैमरा से पूरे इलाके की निगरानी शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने कई घरों में दबिश देकर चार युवकों को पकड़ लिया है। दबिश के दौरान कई महिलाएं और मोहल्लेवासी जमा हो गए। पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे। एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस घटना का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में क्वायरैंटाइन से भागे युवक ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: तबलीगियों का तांडव : अस्पताल में अधनंगे, अश्लील गाने गाकर मांगते नर्सों से बीड़ी-तंबाकू, जांच शुरू

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More