विपक्ष द्वारा जातीय जनगणना की मांग को लेकर सियासी गलियारों में एक अलग बहस छिड़ी है. सत्ता पक्ष की ओर से लगातार विपक्ष की मांग पर निशाना साधा जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
सियासी गलियारों की हलचलें तब तेज हो गई जब लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जातीय जनगणना के पूछे जाने पर घमासान मच गया. इसको लेकर नए-नए बयान बाजपा नेताओं का तरफ से जारी हो रहे हैं. इसपर अब हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी तंज कसा है. इसके बाद से एक बार फिर से उनका नाम सुर्खियों में शामिल हो गया है.
सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद ने की राहुल गांधी की तस्वीर साझा
इसी बीच अभिनेत्री व भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को साझा किया है. भाजपा सांसद की ओर से शेयर की गई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर पर एक कैप्शन भी लिखा गया है. तस्वीर में नेता मुस्लिम समुदाय की एक टोपी पहने माथे पर चंदन और तिलक इसी के साथ गले में क्रॉस पहने भी नजर आ रहे हैं.
Also Read- आईआईटी बीएचयू के अनुसंधान ने अमेरिका में जीता उत्कृष्ट पोस्टर पुरस्कार
कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा बयान
तस्वीर के नीचें एक कैप्शन में बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर तस्वीर को साझा किया है. जहां उन्होंने लिखा है कि जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करानी है. भाजपा सांसद के इस तस्वीर को साझा करते ही उनका नाम एक बार फिर से सुर्खियों में शुमार हो गया है और यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है.
राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर की बहस का नतीजा
पिछले दिनों जब बजट पर चर्चा हो रही थी तब सदन में नेता राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर के बयान पर काफी आपत्ति जताई. जिसको लेकर दोनों नेताओं के बीच काफी समय तक बहस भी जारी रही.
Read Also- Train Fire: कोरबा एक्सप्रेस में लगी, तीन AC कोच जलकर राख…
कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी पार्टी जाति पूछती है. अनुराग ठाकुर ने मेरी भी जाति पूछी है. इसी बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच सदन में काफी समय तक हंगामा भी हुआ.
Written By-Anchal Singh Raghuvanshi