इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. बीते बुधवार की रात को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से और विधान परिषद के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया. इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट का माध्यम से वीडियो शेयर कर उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. इस वीडियो में उन्होंने हनुमान जी को शिव जी के 12वें अवतार से जोड़ते हुए उद्धव पर करारा वार किया. सोशल मीडिया पर कंगना का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में कंगना ने कहा ‘1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है. 1975 में लोक नेता जय प्रकाश नारायण की एक ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है और सिंहासन गिर गए थे. 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है. यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है. ये शक्ति है सच्चे चरित्र की. दूसरी बात… हनुमान जी को शिव का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते. हर हर महादेव, जय हिंद, जय महाराष्ट्र.’
कंगना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है…और जीवन का कमल खिलता है.’
View this post on Instagram
बता दें इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे और अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने भी उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी.