कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे है। इस वायरस ने हर वर्ग के लोगों को अपने चपेट मे लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरून का कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते निधन हो गया है।
उनको 18 जुलाई को कोरोना संक्रमण के कारण लखनऊ में एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। परिवार ने बताया के रविवार सुबह उनका निधन हो गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना अयोध्या दौरा भी रद्द कर दिया है। कैबिनेट मंत्री के निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर।
गौरतलब है कि भाजपा ने दो दिनों में अपने दो दिग्गज नेताओं को खो दिया। इससे पहले शनिवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता माणिक्याला राव का कोरोना वायरस महामारी से निधन हो गया था।
बता दे कि अब तक देशभर में कई दिग्गज नेताओं की कोरोना से मौत हो चुकी है। वही दर्जनों नेता कोरोना से संक्रमित है और अस्पताल में इलाज करवा रहे है।
यह भी पढ़ें: दुखद : इस दिग्गज सपा नेता के बेटे की कोरोना से मौत
यह भी पढ़ें: भारत: पांच लाख के पार हुए कोरोना के मामले, तेजी से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]