फिल्म ‘काली’ में मां काली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के हाथ में सिगरेट और एलजीबीटीक्यू का झंडा वाले पोस्टर के बाद अब लीना मणिमेकलई के नये ट्वीट के बाद विवाद भड़क रहा है. लीना के नये पोस्ट में भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में कपड़े पहने हुए स्थानीय एक्टर्स को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है.
Elsewhere…. pic.twitter.com/NGYFETMehj
— லீனா மணிமேகலை (@LeenaManimekali) July 7, 2022
इस मामले पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और टीएमसी पर लीना का सपोर्ट करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर भी लोग लीना पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
उधर, लीना ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा ‘ये ट्रोल मेरी कलात्मक स्वतंत्रता के पीछे पड़े हुए हैं. अगर मैं इन नासमझ दक्षिणपंथी भीड़ माफिया के डर से अपनी आजादी दे दूंगी, तो मैं सबकी आजादी को दांव पर लगा दूंगी. इसलिए मैं अपनी आजादी का त्याग नहीं करूंगी, चाहे जो हो जाए.’
“These trolls are after my artistic freedom. If I give away my freedom fearing this mindless rightwing mob mafia, I will give away everyone’s freedom. So I will keep it, come what may.” https://t.co/nD2TNxypOk
— லீனா மணிமேகலை (@LeenaManimekali) July 7, 2022
लीना ने आगे कहा ‘ऐसा लगता है कि पूरा देश, जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बन गया है. मुझे सेंसर करना चाहता है. मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं.’
वहीं, शहजाद पूनावाला ने लीना की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कांग्रेस और टीएमसी पर निशाना साधा है. शहजाद ने लिखा ‘यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह तो जानबूझकर उकसावे का मामला है. हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?’
After abusing Hindu Faith now calling India “largest hate machine”
Think hard.. whose script does it sound like? Who else goes on foreign soil & abuses India & democracy
The “hand” of the Left-Cong ecosystem is visible!
Will TMC act on Mahua ?
Will Cong act on Dr Tharoor? pic.twitter.com/lQbf924oBK— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) July 7, 2022
शहजाद ने आगे लिखा ‘लीना की हिम्मत इसलिए इतनी बढ़ती जा रही है क्योंकि उसको पता है कि लेफ्ट पार्टियाें और कांग्रेस-टीएमसी उनके सपोर्ट में खड़ी है. अभी तक टीएमसी ने महुआ मोइत्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की है.’
बता दें निर्देशक लीना मणिमेकलई के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब तक उत्तर प्रदेश, असम, दिल्ली, बंगाल, कानपुर और मध्य प्रदेश में कई पुलिस मामले दर्ज किए गए हैं. लीना मणिमेकलई पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है.