जूही चावला ने दी शाहरूख खान की तबीयत को लेकर बड़ी अपडेट, जाने कैसे हैं SRK ?
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें बीते बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाहरुख खान अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट थे. बताया जा रहा था कि, शाहरुख को डीहाइड्रेशन की दिक्क त के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स की निगरानी में उन्हें रखा गया है. प्राइमेरी ट्रीटमेंट शाहरुख की चल रही है, इस दौरान उनकी पत्नी गौरी खान और अभिनेत्री जूही चावला उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थी. इसके बाद जूही चावला ने शाहरूख की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
जूही चावला ने बताया कैसी है शाहरुख खान की तबीयत
मीडिया से जूही चावला ने शाहरूख की तबीयत को लेकर बात करते हुए कहा कि, मंगलवार को अहमदाबाद में खेले गए KKR और SRH के मुकाबले में शाहरुख अपने बच्चों सुहाना, अबराम और अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मैच देखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान गर्मी की वजह से शाहरुख को उसी समय हीट स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत केडी अस्पताल ले जाया गया था.
जूही चावला ने बताया कि, मंगलवार की रात वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. उनका इलाज किया जा रहा है. अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. भगवान की कृपा से वह जल्द ही ठीक होंगे. वह IPL के फाइनल मैच में स्टेडियम से अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे. क्योंकि हम फाइनल में पहुंच चुके हैं. उम्मीद कर रहे हैं कि 10 साल बाद KKR ट्रॉफी को कोलकाता वापस लाएगी. जानकारी के मुताबिक, आज शाहरुख को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. ”
Also Read: KKR के मैच के बाद SRK की बिगड़ी तबियत
डीहाइड्रेशन से बिगड़ी थी शाहरूख की तबीयत
शाहरुख खान पिछले दो दिनों से अहमदाबाद में थे, ज्यादा गर्मी के कारण उन्हें डीहाइड्रेशन की समस्या हुई थी. मैच के बाद शाहरुख खान मैदान पर काफी देर रहे और अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. वही रात में वह अपनी टीम के साथ एक फाइव स्टार होटल पहुंचे थे, जहां वह और उनकी टीम को शानदार स्वागत किया गया था. इसके बाद 22 मई की सुबह शाहरुख खान का स्वास्थ्य खराब हो गया. उसके बाद दोपहर लगभग एक बजे उन्हें केडी हॉस्पिटल ले जाया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि, अभिनेता शाहरुख खान अभी भी केडी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. अस्पताल फिलहाल आधारिक रूप से कुछ नहीं कह रहा है. ऐसे में शाहरूख के फैंस उनके जल्द सही होने की कामना कर रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि, वह बहुत जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जाएंगे.