दुनियाभर के पत्रकारों ने कहा , गौरी लंकेश की हत्या की हो तेजी से जांच

0

जानी-मानी पत्रकार गौरी(Gauri )लंकेश की हत्या से देश ही नहीं, दुनिया स्तब्ध है। दक्षिण एशिया, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के संपादकों, लेखकों और मीडिया पेशेवरों ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए इस नृशंस हत्या की जांच तेजी से कराने की मांग की है, ताकि पता चल सके ।

Also Read : रेल घोटाला मामले में लालू, तेजस्वी को ‘समन’

हत्या की जांच तेजी से कराने की मांग की

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बंदूक हिलाने की कोशिश किसने की  संपादकों और मीडिया पेशेवरों के अनौपचारिक संगठन दक्षिण एशिया मीडिया डिफेंडर्स नेटवर्क ने कर्नाटक की अग्रणी संपादक और पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर की शाम कुछ नकाबपोशों द्वारा उनके घर पर जाकर गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर अपने गुस्से का इजहार किया।

नेटवर्क के सदस्य

नेटवर्क के सदस्यो में सिद्धार्थ वरदराजन, निधि राजदान, प्रदीप फंजॉबम, तरुण बसु, विजय नाइक, कविता बजेली दत्त, महेंद्र वेद, रीता पायने, जॉन जुब्राजिकी, डेविड ब्रेवर और विलियम हॉर्सले शामिल हैं।

हत्यारों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए

संगठन के अन्य सदस्यों के साथ इन पत्रकारों ने कहा कि वे गौरी के परिवार और उनके सहयोगियों के साथ खड़े हैं। वे इस जघन्य हत्या की त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और यह जानना चाहते हैं कि किन परिस्थितियों में इस वारदात को अंजाम दिया गया। हत्यारों और साजिश रचने वालों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए।

आजादी का दायरा हर जगह सिकुड़ रहा है

संगठन ने गुरुवार को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है, “ऐसे समय में जब अभिव्यक्ति की आजादी का दायरा हर जगह सिकुड़ रहा है, यह जीवन की भंगुरता की याद दिलाता है। इस खतरे का सामना मीडिया पेशेवरों को दुनिया में कहीं भी खड़े होने पर करना पड़ता है। ये हालात तब हैं, जब भारत के बेंगलुरू शहर को सिलिकॉन वैली के तौर पर पेश किया जा रहा है और इसे निवेश व जीवन के लिए सुरक्षित बताया जा रहा है।
मीडिया पेशेवरों ने कहा हत्यारों को सजा दिलाए जाने की मांग करते हैं
पत्रकारों व मीडिया पेशेवरों ने कहा, “हम कर्नाटक सरकार व राज्य पुलिस व केंद्र सरकार से मामले में प्रभावी कदम उठाए जाने और हत्या की परिस्थितियों की जांच व हत्यारों को सजा दिलाए जाने की मांग करते हैं।

विरोध प्रदर्शन में कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट इनिशिएटिव के स्तंभकार व लेखक संजय हजारिका, आईएएनएस के पूर्व मुख्य संपादक व निदेशक तरुण बसु, लेखिका व संपादक मृणाल पांडे, एनडीटीवी की कार्यकारी संपादक निधि राजदान, लंदन के स्वतंत्र मीडिया सलाहकार डेविड ब्रावर, द डेली स्टार के संपादक व प्रकाशक महफूज आनाम के अलावा मीडिया जगत से जुड़ी तमाम हस्तियां शामिल थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More