फर्जी RTI विवाद में पत्रकार पुष्प शर्मा गिरफ्तार
विश्व योग दिवस पर मुस्लिमों को ट्रेनर और टीचर न बनाने को लेकर खबर लिखने वाले पत्रकार पुष्प शर्मा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आयुष मंत्रालय के अधिकारियों का आरोप है कि पुष्प शर्मा ने एक फर्जी आरटीआई के जरिए मंत्रालय को बदनाम करने की कोशिश की। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी आरटीआई दिखाकर दावा किया था कि आयुष मंत्रालय ने मुस्लिमों को नौकरी देने से इनकार किया था। पुष्प शर्मा ‘द मिली गैजेट’ वेब पोर्टल में काम करते हैं। 15 मार्च को दिल्ली पुलिस ने पत्रकार शर्मा से पूछताछ की थी।
एक आरटीआई के आधार पर पुष्प शर्मा ने 11 मार्च को ‘द मिली गैजेट’ में खबर लिखी थी कि आयुष मंत्रालय मुस्लिमों को नौकरी देने से मना कर रहा है। खबर को कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया। खबर सामने आने के बाद मंत्रालय ने शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी और आरटीआई के फर्जी होने का दावा किया था।
गौरतलब है कि पिछले दिनों 15 अक्टूबर को आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘विश्व योग दिवस’ के लिए योग प्रशिक्षकों की भर्ती की जानी थी। इस संदर्भ में एक पत्रकार ने आरटीआई डाला था। पत्रकार द्वारा डाले गए आरटीआई में सवाल किया गया था कि इस पद के लिए कितने मुसलमानों ने आवेदन किया था और इनमें से कितने लोगों को चुना गया?
अपने जवाब में मंत्रालय ने कहा कि सरकार की नीति के मुताबिक किसी भी मुस्लिम आवेदक को इस पद के नहीं चुना गया और न ही बुलाया गया। मीडिया में इस आरटीआई के वायरल होने के बाद मंत्रालय ने इसका खंडन किया था।