नीट पेपर लीक मामले में झारखंड से पत्रकार जमालुद्दीन गिरफ्तार..
सीबीआई की टीम यूजीसी नीट पेपर लीक मामले में तेजी से जांच कर रही है. वहीं इस मामले में सामने आए एक टीवी पत्रकार जमालुद्दीन को आज सीबीआई ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, अभी तक इस मामले में सीबीआई ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस अलावा ओएसिस स्कूल हजारीबाग के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम, मनीष और आशुतोष को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. वहीं आज गिरफ्तार हुए पत्रकार जलालुद्दीन डॉ. हक और आलम की कथित तौर पर सहायता कर रहा था.
पत्रकार का ऐसे आया नाम
सीबीआई की टीम ने जांच के दौरान प्रिंसिपल एहसान उल हक के साथ दो पत्रकारों का संपर्क भी ट्रैक किया था. जिसमें एक पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किया गया पत्रकार झारखंड में प्रकाशित होने वाले एक हिंदी दैनिक से जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि, नीट पेपर लीक मामले में अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
पेपर लीक और नीट परीक्षा के दौरान शिक्षक और पत्रकार के बीच लगातार बात चल रही थी. सीबीआई ने एहसान उल हक के फोन डिटेल्स के आधार पर पत्रकार को पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें कि, सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले को अपने हाथ में लेने के बाद त्वरित कार्रवाई की है. बिहार के इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) ने अपनी जांच में पाया कि, जिस ओएसिस स्कूल से पेपर लीक का तार जोड़ा गया था, उसमें संजीव मुखिया गिरोह का पूरा प्लान सामने आया है.
Also Read: ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ में पहली भारतीय एडिटर बनीं अनुपमा चोपड़ा
दो खास गुर्गे से सीबीआई कर रही पूछताछ
सीबीआई पहले से ही संजीव मुखिया के दो खास गुर्गों चिंटू और मुकेश को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. सीबीआई को शक है कि, एहसान-उल-हक और इम्तियाज आलम ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट का पेपर लीक किया है. पेपर लीक होने के बाद माफिया संजीव मुखिया ने नीट परीक्षा का पेपर प्राप्त किया.