बिग बॉस से बाहर हुए पत्रकार दीपक चौरसिया, बताया-कौन है घर का मास्टरमाइंड ?
बिग बॉस ओटीटी 3 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ चला है. ऐसे में सीजन के छठें हफ्ते के वीकेंड वार पर घर के सात सदस्यों को एलिमिनेट किया गया. इसमें लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, सना सुल्तान, सना मकबूल, दीपक चौरसिया, अदनान और अरमान मलिक का नाम शामिल था. वीकेंड का वार का एपिसोड काफी खास रहा. हर बार की तरह कल भी दो खास महमानों को आमंत्रित किया गया था. इसमें बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव और फैजल शेख शो का हिस्सा बने थे. कल का शो शुरू में जितना रोमांचक और मस्ती से भरा था,वही अंत में दीपक चौरसिया के घऱ से जाते हुए यह शो गमगीन हो गया.
घर में उनके सभी चाहने वालों की आंखें नम हो गयी थी, हर कोई दुखी था. जिसमें से शिवानी कुमार, रणवीर शौरी और साई केतन राव खास तौर पर दुखी नजर आ रहे थे. ऐसे में घऱ से बाहर आते ही दीपक चौरसिया ने जियो टीवी मीडिया से बातचीत करते हुए घऱ के बारे में कई बड़े खुलासे भी किए. इसमें उन्होंने क्या – क्या कहा है आइए जानते हैं. साथ ही जानते हैं कैसा रहा उनका बिग बॉस ओटीटी का यह सफऱ …
चोट की वजह से बिस्तर पर गुजरा अधिकांश वक्त
दीपक चौरसिया बिग बॉस के घर में सबसे वरिष्ठ सदस्य थे. शो में वह निष्पक्ष खेलते हुए नजर आए. हालांकि शो में कुछ प्रतिद्वंद्वी ने दीपक चौरसिया को खेल में बहुत कम योगदान दिया. वे भी चर्चा करते देखे गए कि, बिग बॉस को दीपक को खेल में शामिल करने के लिए समाचार बहस और बुलेटिन का आयोजन किया गया. दीपक को चोट की वजह से शो में अधिकांश समय बिस्तर पर आराम करना पड़ा. हालांकि, घरवालों का एक विशेष समूह, जिन्होंने सोचा कि दीपक उस बिस्तर पर लेटकर पूरे घर को चलाता था, उन्हें ‘मास्टरमाइंड’ भी कहा जाता था.
सभी ने अच्छी तरह से काम किया
बिग बॉस के घर में दीपक चौरसिया ने अपनी निजी जिंदगी और करियर के बारे में बहुत कुछ बताते हुए देखा गया, लेकिन वह अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए गए कार्यक्रम में बिना सेंसर होने का वादा पूरा नहीं कर पाएं. घर में दीपक चौरसिया की सबसे बड़ी लड़ाई वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी अदनान शेख से हुई. उनके अलावा, वे बिग बॉस में सभी के साथ अच्छी तरह से काम करते थे.
रणवीर को बताया सच्चा इंसान
वहीं जियो सिनेमा मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बिग बॉस के घऱ का अनुभव साझा करते हुए कहा है कि, ‘मैंने एक महीने के अंदर अगर कोई सबसे ज्यादा सच्चा शख्स कमाया है तो वो रणवीर शौरी हैं. मेरे पांव की जो कंडीशन थी उसकी वजह से मैं चल नहीं पाता था. मेरे खाने से लेकर मेरे वॉशरूम जाने तक, रणवीर मेरी हर चीज में मदद किया करते थे. मैं जानता हूं आप उस दिन से दुखी हैं जिस दिन एकाएक आपके मुंह से मेरा नाम निकल गया. आप लेना नहीं चाहते थे, आपने मुझसे माफी भी मांगी थी. मैं आपसे बस इतना कहना चाहता हूं कि आप अपने दिल पर रत्तीभर भी बोझ मत रखिए.’
Also Read: बिजली विभाग के आफिस में शराबखोरी की खबर प्रकाशित करनेवाले पत्रकार पर जानलेवा हमला
”सना मकबूल रचती है साजिश”
इसके आगे दीपक चौरसिया ने सना मकबूल को लेकर बोलते हुए कहा है कि, ‘सना मकबूल जिनके साथ मेरा रिलेशन बड़ा हॉट एंड कोल्ड रहा. उनके दिमाग के अंदर एक के बाद एक कैलकुलेशन भरी पड़ी हैं. इसके खिलाफ साजिश, उसके खिलाफ साजिश…सना मकबूल हर बात का काफी कैलकुलेशन करती थीं. जिस दिन हेड ऑफ द हाउस का टास्क चल रहा था, उस दिन सना का पत्ता कट चुका था और मैं खेल में बना हुआ था. अगर मैं सना को कहता कि हां. मैं कैप्टन बनना चाहता हूं तो शायद बाजी वहां पर पलट जाती. सना ने एक कदम आगे सोचा पर मैंने उनकी बात को नहीं माना और बाद में कैप्टन कोई और बन गया.’