अनंत-राधिका की शादी की खुशी में तीन महीने फ्री हुआ जियो रिचार्ज … !
देश और दुनिया के सबसे अमीर इंसान में शुमार अनिल अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी की चर्चा बीते कई महीनों से चल रही है. ऐसे में 12 जुलाई को अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंध गए हैं. तीन दिन तक चले इस जश्न की तस्वीरें, वीडियों और खबरें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में अनंत – राधिका की शादी के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इसमें कहा जा रहा है कि अनंत-राधिका की शादी की खुशी में मुकेश अंबानी की तरफ से जियो रिचार्ज को तीन महीने के लिए फ्री कर दिया गया है. यह मैसेज इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अनंत राधिका की शादी की खुशी में रिलायंस जियो 3 महीने के लिए फ्री रिचार्ज दे रहा है. साथ ही इस मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि जियो यूजर्स को यह फ्री प्लान पाने के लिए एक लिंक पर क्लिक करना होगा तभी यह ऱिचार्ज यूजर्स को मिल पाएगा. अब वायरल मैसेज में किया जा रहा यह दावा कितना सच और कितना फेक आइए जानते हैं…
फेक है फ्री रिचार्ज का दावा
यदि आप भी फ्री रिचार्ज पाने की खुशी में इस लिंक पर क्लिक करने का सोच रहे हैं तो रूक जाइए. क्योंकि, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और इसके मैसेज के माध्यम से ठग यूजर्स को अपनी ठगी का जरिया बना रहे हैं. इस वायरल मैसेज को लेकर इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट ने दावा किया गया है कि रिलायंस जियो ने इस बात की पुष्टि की है कि वह किसी भी तरह का कोई मुफ्त रिचार्ज नहीं दे रही है और यूजर्स इस मैसेज पर बिल्कुल भी भरोसा न करें. कंपनी ने यह भी कहा है कि, इस मैसेज पर भरोसा कर यूजर्स बड़े स्कैम में भी फंस सकते हैं, इसलिए सावधान रहें.
फर्जी मैसेज पर किया जा रहा ये दावा
आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे फ्री रिचार्ज का दावा कर रहे इस मैसेज में कहा गया है कि, “12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी के अवसर पर, मुकेश अंबानी भारत में सभी जियो यूजर्स को 799 रुपये का 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज दे रहे हैं. तो अब नीचे दिए गए नीले लिंक पर क्लिक करके अपना नंबर रिचार्ज करें.” आपको बता दें कि महाकैश के नाम पर एक फेक साइट पर क्लिक करने के लिए यूजर्स से कहा जा रहा है.
Also Read: सावधान ! जॉब ऑफर के नाम पर ठगी कर रही यह वेबसाइट, सरकार ने जारी किया अलर्ट
इन बातों का रखें खास ध्यान
जियो यूजर्स को सलाह दी जाती है कि ऐसे संदेशों को पहले वेरीफाई करें. इसके अलावा केवल Phonepe, Google Pay या MyJio App से रिचार्ज करें. अगर कंपनी तीन महीने का मुफ्त रिचार्ज प्रोग्राम प्रस्तुत करती तो वह इसकी औपचारिक घोषणा करती. जियो ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है, ऐसे में यह मैसेज फेक है. यूजर्स इससे बचें.