Jharkhand: हेमंत है तो हिम्मत है- चंपई सोरेन

विधानसभा में पाया बहुमत, मौजूद रहे पूर्व सीएम

0

Jharkhand: झारखंड में हेमंत सोरेन ( Hemant Soren) की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के मुखिया बने चंपई सोरेन( Champai Soren)  ने आज विधानसभा में बहुमत हासिल कर दिया है. चंपई सोरेन के पक्ष में 47 तो विपक्ष में 29 वोट डाले गए. इससे पहले विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पास करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि – विपक्ष ने सरकार को अस्थिर करने का काम किया है. विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाने से पहले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि- हेमंत है तो हिम्मत है. इतना ही नहीं कोर्ट की इजाजत पर आज पूर्व सीएम भी विधानसभा में मौजूद रहे.

सरकार ने हासिल किया विश्वास मत-

विधानसभा में सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. विधानसभा में हुई वोटिंग में पक्ष में 47 और विपक्ष में 29 वोट पड़े. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री का संबोधन-

विश्वास प्रस्ताव के बाद विधानसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे कोई गम नहीं है कि मुझे ED ने पकड़ा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड का मान, सम्मान और स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है. उन्होंने कहा जो भी झारखंड पर नजर डालेगा उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे. मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, उसे वक्त के लिए बचा कर रखूंगा.

हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए किया काम- चंपई सोरेन

चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए काम किया है. अगर गांव जाएंगे तो हर गांव में आप देखिए तो हेमंत बाबू का किया हुआ काम दिखेगा. हेमंत सोरेन ने गांवों के लिए काम किया है. चंपई सोरेन ने कहा कि जिस घर में कभी नहीं दीया जला था, वैसे लोगों के दिल में दीया जलाने का काम हेमंत सोरेन ने किया है, जिसे मिटा पाना विपक्ष के बस के बाहर की बात है.

UP Budget 2024: दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी एयरो सिटी”

ED- CBI को टूल की तरह उपयोग कर रही भाजपा

सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रवर्तन निदेशालय और जांच एजेंसी को टूल के तौर पर उपयोग कर रही है. चंपई सोरेन ने कहा कि जिस जमीन के मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है, उसमें उनके नाम पर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि जब भी यहां का दलित आदिवासी आगे बढ़ा है तो यह इतिहास बन रहा है. उनको दबाने का काम किया गया है. हेमंत सोरेन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह झूठे हैं कुछ भी सही नहीं है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More