झारखंड गवर्नमेंट में उथल-पुथल के बीच ‘अंडर गारमेंट’ वाला बयान, CM हेमंत के भाई बसंत सोरेन का वीडियो वायरल

0

झारखंड में सियासी उथल-पुथल जारी है. इन सबके बीच सीएम हेमंत सोरेन के भाई व दुमका से विधायक बसंत सोरेन का विवादित बयान सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पत्रकारों ने बसंत से पूछा कि अभी आप कुछ दिन पहले दिल्ली गए थे. क्या कोई खास वजह थी? इस पर बसंत ने कहा कि मेरे अंडर गारमेंट्स खत्म हो गए थे. अंडर गारमेंट्स खरीदने गया था. अब इस विवादित बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

वायरल वीडियो में बसंत सोरेन कहते दिख रहे हैं कि ‘मेरे अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे, इसलिए मैं उन्हें खरीदने दिल्ली गया था, मैं उन्हें वहां से मंगवाता हूं.’

दरअसल, बसंत सोरेन को 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पेश होना था. जिस खनन लीज मामले में सीएम हेमंत सोरेन फंसे थे, उसी मामले में उनके भाई से भी पूछताछ होनी थी. उन्हें 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट आना था. जब इसी से जुड़ा सवाल उनसे पत्रकारों ने पूछा तो वह अंडर गारमेंट्स खरीदने दिल्ली जाने वाला बयान दे दिया.

बता दें झारखंड में जारी सियासी घमासान के बीच यूपीए के तमाम विधायकों को एकजुट रखने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने सारे हथकंडे अपना लिए. विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रिसॉर्ट में शिफ्ट करने से लेकर रांची के सर्किट हाउस में एक साथ रखने के उपाय किए गए. सभी को एक ही बस में सवार कर भारी सुरक्षा के बीच विश्वास मत पेश करने के लिए विधानसभा ले जाया गया था.

खनन पट्टे के मामले में चुनाव आयोग ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच के बाद अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को भेज दी थी. इसमें सीएम हेमंत को विधायक पद के लिए अयोग्य ठहराया था. बाद में विधायकों को बचाने की कवायद में रायपुर तक का सफर तय किया गया, कुछ समय के लिए रांची के सर्किट हाउस में भी रखा गया, नतीजा ये रहा कि विश्वास मत के दौरान सभी विधायक मौजूद रहे और एक बड़ी परीक्षा पास कर ली गई.

झारखंड विधानसभा की बात करें तो सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक विधायक हैं. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन में 26 विधायक हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More