शादी की 14वीं सालगिरह मनाने काशी पहुंचे झारखंड के सीएम, बाबा के दरबार में टेका मत्था
झारखंड में बीजेपी को धूल चटाकर सत्ता के शिखर पर पहुंचने वाले हेमंत सोरेन शुक्रवार को अपनी शादी की 14 वीं सालगिरह मनाने काशी पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन किया। इनके बाद शाम को गंगा आरती में शरीक हुए। हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना और बच्चे भी मौजूद थे।
सफलता का श्रेय पत्नी को दिया-
झारखंड के सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन पहली बार वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से वो सीधे नदेसर स्थित होटल ताज पहुंचे। इसके बाद भारी सुरक्षा के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर को भी देखा।
शाम तकरीबन 6 बजे वह दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा आरती देखी। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि काशी से उनका पुराना नाता रहा है। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना को देते हुए कहा कि हर सुख दुख में पत्नी ने उनका भरपूर साथ दिया।
गंगा की अदृश्य शक्ति ने देश को बांध रखा है-
गंगा के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मां गंगा की अदृश्य शक्ति ने पूरे देश को बांधे रखा है। हमारी जिम्मेदारी है कि गंगा को साफ किया जाए। दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए कहा कि जनता जनार्दन कल सरकार का फैसला करेगी। अब इस पर अधिक बोलने का कोई मतलब नहीं है।
यह भी पढ़ें: झारखंड : हेमंत सोरेन की ताजपोशी आज, कांग्रेस के दो विधायक मंत्रीपद की शपथ लेंगे
यह भी पढ़ें: झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जिंदगी भाई की मौत से बदल गयी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)