जेट फ्यूल की कीमतों में कटौती, सस्ता हो सकता है हवाई सफर
राज्य के स्वामित्व वाले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने गुरुवार को एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की नई कीमतें जारी कर दी हैं. जिसमें एयरलाइन कंपनियों को बड़ी राहत मिली है. जेट फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में 2.3 प्रतिशत की कटौती की गई है. यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में नरमी को दर्शाता है. हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस तरह पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार 8 महीने से स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रही है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF Price Cut) की कीमत 2,775 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 2.3 प्रतिशत घटकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं.
जानिए क्या होता है एटीएफ…
हवाई जहाज की उड़ान भरने में एविएशन टर्बाइन फ्यूल का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक विशेष प्रकार का पेट्रोलियम आधारित ईंधन है. इसकी जरूरत विमानों के परिचालन के लिए पड़ती है. इसका इस्तेमाल जेट औैर टर्बो-प्रॉप इंजन वाले विमान को पावर देने के लिए किया जाता है. एविएशन टरबाइन फ्यूल दिखने में रंगहीन और स्ट्रा की तरह होता है.
एटीएफ के दाम में कटौती से एयरलाइन कंपनियों को काफी हद तक राहत मिलेगी. क्योंकि किसी भी फ्लाइट के
ऑपरेशन कॉस्ट में जेट फ्यूल यानी एटीएफ का लगभग 40 फीसदी हिस्सा होता है. इतना ही नहीं, आम लोगों को भी इससे थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. इससे हवाई सफर सस्ती होने की उम्मीद है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों की औसत दर के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को एटीएफ (ATF) की कीमतें संशोधित की जाती हैं.
वहीं, तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर यानी LPG सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, इसमें न तो आम लोगों को राहत मिली है और न हीं उनकी जेब पर भार बढ़ा है. आज 1 दिसंबर, 2022 को गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आज यानी 1 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1744 रुपये है. वहीं, रसोई गैस के दाम भी स्थिर हैं. पिछले महीने की पहली तारीख को यानी 1 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी.
Also Read: MCD चुनाव के चलते आज से तीन दिन तक रहेगा ‘ड्राई डे’