जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत…
नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता राजीव रंजन का गुरूवार को निधन हो गया है. गुरूवार को दिल्ली के एक अस्पताल में सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया है. इस खबर के सामने आते ही बिहार सीएम नीतीश कुमार ने रंजन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम नीतीश ने शोक संदेश में कहा है कि,” राजीव रंजन सक्षम राजनीतिज्ञ और जाने-माने समाजसेवी थे. राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में उनके निधन से भारी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने मरने वाले की आत्मा को चिर शांति देने और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. ”
देर शाम बिगड़ी थी रंजन की तबीयत
जेडीयू नेता और रंजन के परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुरूवार की शाम अचानक से राजीव रंजन की सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, रंजन की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. वहीं बात करें राजीव रंजन के राजनीतिक करियर और पर्सनल लाइफ की तो, वह जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और सह प्रवक्ता थे.
वह इस्लामपुर से विधायक भी रह चुके थे. वह पूर्व राज्यपाल सिद्धेश्वर प्रसाद के पुत्र थे. राजीव रंजन सिंह जेडीयू से लंबे समय से जुड़े हुए थे. उन्हें पिछले वर्ष नीतीश कुमार ने पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया था. इसके पहले साल 2015 में राजीव रंजन बीजेपी में शामिल हुए. उन्हें बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता का पद दिया था. इसके बाद साल 2023 में वह एक बार फिर से जेडीयू में शामिल हो गए थे.
Also Read: कारगिल विजय दिवस की रजय जयंती पर सीएम योगी शहीदों को दी श्रद्धांजलि
विधानसभा अध्यक्ष समेत इन लोगों ने जताया शोक
बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव
पूर्व विधायक व प्रवक्ता राजीव रंजन के असामयिक निधन पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि, ”वे इस्लामपुर के शोषित एवं वंचित वर्ग की आवाज थे. उनके निधन से राजनीतिक एवम् सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति तथा शोक संतप्तत परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.”
मंगल पांडे
स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने भी जदयू पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होने कहा है कि, ” राजीव रंजन सिंह इस्लामपुर के पूर्व विधायक थे. पिछले साल ही नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बनाया था. राजीव रंजन एक कुशल प्रवक्ता और संगठनकर्ता थे. उनके निधन से बिहार की राजनीतिक जगत ने एक कुशल राजनेता खो दिया. इस दुख की घड़ी में ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं की भगवान उनके परिवार को पीड़ा सहने की असीम शक्ति प्रदान करें.’