Video: यूपी पुलिस हेडक्वार्टर में JCP पीयूष मोर्डिया ने पत्रकार के साथ की बदसलूकी, ट्रेंड हुआ ‘हाथ कैसे लगाया’
यूपी की राजधानी लखनऊ की सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थित यूपी पुलिस हेडक्वार्टर में बीते रविवार को ज़ी न्यूज के पत्रकार शुभम पांडेय के साथ जेसीपी के पद पर तैनात पीयूष मोर्डिया ने बदसलूकी की और कैमरामैन से अभद्रता की. जिसके बाद भड़के पत्रकार शुभम ने हंगामा मचा दिया. पुलिस द्वारा की गई धक्का-मुक्की पर पत्रकार ने चिल्लाकर कहा ‘हाथ कैसे लगाया.’ इसके बाद मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
आँच आत्मसम्मान पर आयी तो युवा पत्रकार शुभम पांडे ने भी बताया कि पत्रक़ारिता आँख में आँख डाल कर गरजने का पेशा है,सिर झुका कर अत्याचार सहने का नहीं !!
JCP पीयूष मोर्डिया का कृत्य घोर निंदनीय है !!@Uppolice @CMOfficeUP
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) January 8, 2023
यूपी के अन्य पत्रकारों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया और ट्विटर पर ‘हाथ कैसे लगाया’ ट्रेंड करने लगा. ट्रेंड कराने वालों में ज्यादातर पत्रकार शामिल हैं. साथ ही, अपनी प्रोफाइल में हाथ कैसे लगाया की फोटो लगाकर जेसीपी पीयूष मोर्डिया को खरीखोटी सुनाई.
क्या था मामला…
दरअसल, मामला था समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और ट्विटर टीम के मेंबर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी का. जिसके विरोध में अखिलेश यादव रविवार की सुबह यूपी पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे थे. इसी मामले की कवरेज करने ज़ी न्यूज के पत्रकार शुभम पांडेय अपने कैमरामैन के साथ पहुंच गए थे. इस दौरान वहां रिपोर्टिंग करने के समय जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने उनसे बदसलूकी की.
वहीं, पुलिस ने जब कैमरामैन से कैमरा छीनने की कोशिश की तो पत्रकार शुभम भड़क उठे और धक्कामुक्की कर रहे पुलिसकर्मियों से चिल्लाकर सवाल करने लगे कि हाथ कैसे लगाया, क्या नाम है तुम्हारा. इसके बाद, कुछ पुलिसवाले शुभम को हटाते हुए भी नजर आये.
भेड़ की हाहाकार के बदले, शेर की एक हुंकार है प्यारे… शुभम… शुभम
शाबाश मेरे भाई। 🙌#हाथ_कैसे_लगाया pic.twitter.com/X8RzY6u2Iw— Shreyash Tiwari 🇮🇳 (@tiwarishreyash0) January 9, 2023
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोग पत्रकार शुभम की तारीफ कर रहे हैं और पीयूष मोर्डिया व पुलिसकर्मियों के इस कृत्य का विरोध कर रहे हैं.
Also Read: यूपी: हाड़ कंपाने वाली ठंड से मिल सकती है राहत! 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी