यूपी: हाड़ कंपाने वाली ठंड से मिल सकती है राहत! 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी

0

यूपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी है. बीते रविवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. यहां पर अयोध्या जिला सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार (11 जनवरी) से राजधानी लखनऊ के लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने ठंड को लेकर 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

कई शहरों में तापमान 3 डिग्री के नीचे…

मौसम विभाग के अनुसार, सबसे कम तापमान दर्ज करने वाले जिलो में कानपुर था, जहां न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, प्रयागराज में 3.2 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, वाराणसी, झांसी, उरई, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान 3.8 से 4.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

लखनऊ में घना कोहरा…

लखनऊ में बीते रविवार को देर रात तक घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई. यह लगातार दूसरे दिन था, जब लखनऊ का न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे 4.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. दोपहर में धूप भी कुछ खास राहत नहीं दे पाई, क्योंकि इसके साथ ठंडी बर्फीली हवाएं भी चल रही थीं.

UP Winter Temperature

8 दिनों ने तोडा ठंड का रिकॉर्ड…

लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया

‘जनवरी के पहले 8 दिनों में पिछले 10 सालों में दिन के समय इतनी ठंड कभी नहीं पड़ी. दिन के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने से लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. पहले लखनऊ में रात का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर गया था, लेकिन उस समय लोग सो रहे थे, उन्हें ठंड का एहसास नहीं हुआ.’

अधिकतम तापमान सामान्य से कम…

बीते रविवार को अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो सामान्य से 8 डिग्री कम था. लेकिन, दिनभर चली ठंडी बर्फीली हवाओं और धूप को रोके रखने वाले कोहरे के कारण लोग ठिठुरते रहे. ठंड और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं पिछले कुछ दिनों में तापमान को निचले स्तर पर बनाए हुए हैं. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में कुछ राहत मिलेगी. क्योंकि तापमान में कुछ डिग्री की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

 

Also Read: अयोध्या: राम मंदिर में होंगी दो प्रतिमाएं, सूर्य की किरणों से होगा अनोखा कनेक्शन, आकार-प्रकार और स्वरूप को लेकर मंथन शुरू

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More