जापान में बाढ़ का कहर, पानी में समाई कई जिंदगियां; देखें भयावह तस्वीरें
जापान के कुमामोटो शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 14 लोगों के लापता होने की सूचना है।
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनकी उम्र 60 साल से 80 साल के बीच थी। इनमें से 9 लोग हितोयोशी शहर, 8 लोग आशिकिता कस्बे और एक व्यक्ति सुनागी के थे।
इसी बीच कुमा गांव में 16 लोगों के मरने की आशंका है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने मंगलवार को पश्चिमी जापान के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना जताते हुए यहां के निवासियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रविवार को एक आपदा प्रबंधन बैठक में कहा कि वह चाहते हैं कि बचावकर्मी संकट में पड़े लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश करें और लापता लोगों की तलाश करें।
Heavy floods in Kumamoto prefecture, southwest Japan. 1 dead, 15 feared dead, 9 missing in rain.
Been to Japan in July 2 years ago and it's as f*** as hell. Thunderstorm all day long, Shinkansen scrapped and confusing JR Train schedule. pic.twitter.com/Z73dnQIUig
— Alex Journey (@alexjourneyID) July 5, 2020
यह भी पढ़ें: गंगा खतरे के निशान से ऊपर, बाढ़ के हालातों से घिरे ये जिले…
यह भी पढ़ें: VIDEO : लालू यादव की मिमिक्री कर इस लड़के ने बताया बाढ़ से बेहाल बिहार का हाल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]