यूपी के जिलों में जनता दर्शन का हाल, CM के रियलिटी चेक में फेल हुए 14 DM और 16 SSP
उत्तर प्रदेश में एक ओर गोरखपुर मामले को लेकर पुलिस कटघरे में खड़ी दिखाई दे रही है तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट और अनफिट पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही सीएम योगी का आदेश है कि प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक DM-SP जनता की समस्याएं सुनें, जिनकी चीफ सेक्रेटरी, ACS होम, DGP मॉनीटरिंग करें। सीएम के इन आदेशों के बावजूद भी लापरवाह अधिकारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे।
पुलिस विभाग की स्थिति जानने के लिए किया गया फोन-
शुक्रवार को सीएम योगी के निर्देश पर सभी जिलों के डीएम और कप्तान की लोकेशन ली गई। इसमें पता चला कि कई जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान यानी एसपी और एसएसपी अपने दफ्तरों में मौजूद नहीं हैं।
दरअसल, प्रदेश में कानून व्यवस्था के पालन और पुलिस विभाग की स्थिति जानने के लिए अपर मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी कार्यालय, व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कार्यालय से सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को फोन किया गया था।
गैरहाजिर डीएम/पुलिस कप्तान को नोटिस जारी-
कार्यालय द्वारा दो बार पुलिस अधिकारियों की लोकशन चेक की गई है, पहली बार सुबह साढ़े 9 बजे, दूसरी बार 10 बजे के बाद लोकेशन मांगी गई। लखनऊ से रियलिटी चेक में 14 डीएम-16 कप्तान फेल हो गए।
इस पर गैरहाजिर डीएम/पुलिस कप्तान को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी की गई है। बता दें कि प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने जिलों में प्रतिदिन 2 घंटे (सुबह 10 से 12) बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम करने के आदेश दिए हैं।
गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी हो-
इसके बाद भी कुछ अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। मुख्यमंत्री तक का आदेश नहीं मान रहे हैं। सीएम योगी सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त भ्रष्ट आचरण के लोगों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाए। सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी। अति गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों की बर्खास्तगी की जाए।
यह भी पढ़ें: भ्रष्ट अधिकारियों का तबादला नहीं, मिलेगी सजा…
यह भी पढ़ें: भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर गुनाह के साथ प्रदर्शित की जाएंगी तस्वीरें