जम्मू- कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान
जम्मू-कश्मीर में तीन चरण और हरियाणा में एक चरण में होगा चुनाव, चार को आएंगे नतीजे
जम्मू- कश्मीर और हरियाणा के चुनाव तारीखों का एलान हो गया है. एक तरफ जहाँ जम्मू- कश्मीर में तीन चरण में वोटिंग होगी तो वही हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा और नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. जम्मू- कश्मीर में 18 सितम्बर, 25 सितम्बर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी जबकि कि हरियाणा में भी 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को परिणाम आएंगे.
जम्मू में विधानसभा स्थिति…
बता दें कि 2019 में जम्मू के राज्य पुनर्गठन के बाद यहाँ विधानसभा में 114 सीटें कर दी गई है. जिसमें 24 विधानसभा सीटें पाक अधिकृत कश्मीर में शामिल है. अगर इस सीटों को निकल दिया जाए तो विधानसभा में 90 सीटें बचती है. जो पहले 83 हुआ करती थी लेकिन अब 7 सीटें बढ़ा दी गई है. जिसमें जम्मू में 6 और कश्मी में 1 सीट शामिल है. इन 90 सीटों में 43 जान्नु और 47 कश्मीर में होंगी.
हरियाणा की स्थिति…
हरियाणा में विधानसभा सीटों की बात की जाए तो यहाँ 90 सीटें है बीजेपी के 41 विधायक है 29 कांग्रेस के विधायक है और 10 JJP के है. INLD और HLP के खाते में 1 -1 सीट है. इसके अलावा ५ निर्दलीय विधायक भी है. वहीँ JJP हुए भाजपा ने मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन इस बार भाजपा को कड़ा मुकाबला मिल सकता है. राज्य में 10 साल से भाजपा की ही सरकार है.
2018 में लगा था राष्ट्रपति शासन…
बता दें कि, जम्मू- कश्मीर में 2018 से किसी की सरकार नहीं है. बीजेपी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक के साथ गठबंधन तोड़ दिया था और महबूबा मुफ़्ती को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था. तब राज्य का नेतृत्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक कर रहे थे उन्होंने 28 नवंबर को विधानसभा भांग कर दिया था. इसके बाद मुफ़्ती ने कांग्रेस के साथ सरकार बनाने का दवा पेश किया लेकिन राष्ट्रपति कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 356 का हलावा देते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा करते हुए अधिसूचना जारी कर दी.
5 अगस्त 2019 को BJP ने निरस्त के धारा 370
बता दें कि आइल बाद केंद्र की भाजप सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू- कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और तत्कालीन राज्य को केंद्र शाषित प्रदेशों में बात दिया.
ALSO READ : बीसीसीआई ने महिला विश्व कप मेजबानी का प्रस्ताव ठुकराया
ALSO READ: नेता विपक्ष राहुल गांधी को पीछे बिठाना छोटी मानसिकता : कांग्रेस
हरियाणा में 20 हजार और जम्मू में 11 हजार पोलिंग बूथ…
EC ने जानकारी दी की इस बार विधानभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए ज्यादा पोलिंग बूथ बने गए है जिसमें हरियाणा 20 हजार और जम्मू में 11 हजार पोलिंग बूथ बनाये गए है. इतना ही नहीं EC ने कहा कि जम्मू के हर पोलिंग स्टेशन में सुरक्षा के भी इंतजाम होंगें.