जामिया के 27 छात्रों ने एक साथ पास की सिविल सेवा की परीक्षा
देश की सबसे बड़ी सेवा सिविल सर्विसेज में जामिया मिलिया के सेंटर फ़ॉर कोचिंग ऐंड करियर प्लानिंग की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के 27 बच्चों ने अपना परचम लहराया है। बता दें कि यूनिवर्सिटी हर साल एक परीक्षा आयोजित करती है जिसमें 100 बच्चों को सेलेक्ट किया जाता है। जिसके बाद उनका पूरा खर्च विश्वविद्यालय उठाता है।
इस सेंटर में बच्चों को हॉस्टल की सुविधा, 24 घंटे लाइब्रेरी, एक्सपर्ट के द्वारा क्लासेज और दूसरी सुविधाएं दी जाती हैं। इसका पूरा खर्च यूनिवर्सिटी वहन करती है। ये कोचिंग खास तौर पर एससी, एसटी, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए चलाई जाती है।
परीक्षा में चयनित बच्चों में 5 बच्चों का चयन आईएएस के लिए तो 2 का आईपीएस के लिए हुआ है बाकी का रेवेन्यू, कस्टम, रेलवे आदि सेवाओं के लिए हुआ है।
Also read : जानें, कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव
जामिया से एक साथ तने बच्चों के चयन होने की खुशी जताते हुए वाइस चांसलर ने कहा कि, इस सफलता से पता चलता है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती है। आरसीए की शुरुआत 2010 में हुई थी. तबसे अब तक इस सेंटर से 93 कैंडिडेट का चयन सिविल सर्विस के लिए हो चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)