एक वो भी जमात है एक ये भी जमात है
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए किये गये लॉकडाउन के इस दौर में एक तरफ तो तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं जिनसे पूरा देश इस समय परेशान है
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए किये गये लॉकडाउन के इस दौर में एक तरफ तो तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं जिनसे पूरा देश इस समय परेशान है। वहीं दूसरी तरफ वाराणसी के जमात-ए-इस्लामी हिन्द (Jamaat-e-Islami Hind) से जुड़े लोग हैं जो कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। जी हां जमात-ए-इस्लामी हिन्द के लोग महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए ‘लॉकडाउन’ में भूख से परेशान गरीब व मजबूर ज़रूरतमंद सैकड़ों लोगों के लिए राशन किट (राहत सामग्री) वाराणसी यूनिट की ओर से विगत कई दिनों से लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं।
Jamaat-e-Islami Hind वितरित कर रहे हैं राहत सामग्री-
इंचार्ज शमीम रज़ा ने बताया कि शहर से सटे ऐसे बहुत से इलाके हैं जहां गरीबों की संख्याक बहुत है। भरपूर सरकारी प्रयासों के बावजूद बहुत से लोग अभी भी सुविधाओं से महरूम रह जा रहे हैं। शहर में बहुत से गैर सरकारी सगंठन लोगों को संकट के इस घड़ी में भोजन आदि की व्यावस्थां करा रहे हैं। इसी को ध्या न में रखते हुए हम लोग भी कोनिया, छित्तनपुरा, दुलहीपुर, पड़ाव, रसूलपुरा, खजूरी कालोनी, नखी घाट इत्यादि जगहों पर राहत सामग्री(राशन किट)सैकड़ों लोगों को वितरित कर रहे हैं। राहत सामग्री में आटा, दाल,चावल,चना इत्यादि शामिल है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’
प्रशासन का करें सहयोग-
इस अवसर पर जमात-ए-इस्लामी के मंडल अध्यक्ष असदुल्लाह आज़मी ने कहा कि यह संस्था कई दिनों से अलग अलग ज़िलों में लोगों का रहात प्रदान कर रही है। उन्हों ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घड़ी में आप लोग शासन प्रशासन का सहयोग करें और लॉक डाउन का पूरा पालन करें तभी महामारी जैसी बीमारी से लड़ा जा सकता है। राहत सामग्री वितरित करने वालों में जमात इस्लामी हिन्द के नगर अध्यक्ष डॉ अकबर,सामाजिक संस्था ‘सुल्तान क्लब’ के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर, मरियम फाउंडेशन के शाहिद अंसारी, असलम खलीफा, ज़ुबैर आदिल, सुलेमान अख्तर, फ़ैयाज़ अहमद खान, फ़ारूक़ आज़म आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना के खात्मे के लिए भगवान के दर पर लोग, शुरू हुआ हनुमान चालीसा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]