सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश के टॉप कमांडर को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया।
लाहौरी को बिहारी नाम से भी जाना जाता था वह पाकिस्तान से था। पुलिस ने बताया कि वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में भी शामिल था।
दो आतंकी हुए ढेर-
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लाहौरी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह में लोगों की भर्ती भी करता था। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर रातभर चले अभियान के बाद वह अपने एक साथी के साथ मारा गया।
तलाशी अभियान के दौरान आताकियों ने की फायरिंग-
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई की। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के पास से युद्धक सामग्री बरामद की है।
प्रशासन ने ऐहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के सुरक्षाबलो खुफिया इनपुट के आधार पर तलाशी अभियान के लिए पहुंचे थे तभी इन आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में 5-5 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : न्यूज़ रूम बना कुश्ती का अखाड़ा, नेता ने पत्रकार को पीटा