‘Jagran New Media’ ने जारी की उपसंपादक पद की भर्ती, यहां देखें विज्ञापन
‘Jagran New Media vaccancy : मीडिया जगत में कार्यरत लोगों के लिए जागरण ग्रुप नें सुनहरा अवसर दिया है,जागरण ग्रुप ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म यानी जागरण न्यू मीडिया में सब एडिटर्स के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती को लेकर जागरण ने विज्ञापन जारी किया है, इस विज्ञापन के अनुसार, यहां हिंदी में समाचार (हिंदी और अंग्रेजी), लाइफस्टाइल (हिंदी और अंग्रेजी) और बिजनेस (हिंदी) डेस्क पर सभी एडिटर चाहिए.
जागरण न्यू मीडिया में निकली भर्ती को लेकर इच्छुक आवेदक निश्चित समयाविधि तक आवेदन कर सकते है. लेकिन इस पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदक के पास तीन साल का अनुभव होना आवश्यक है. इसके साथ आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने अपडेट रिज्यूम को ayesha.nehal@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं बाकि, आवेदक से सलाह है कि, आवेदन से पहले विज्ञापन से जुड़ी खास जानकारियों पर ध्यान से पढ ले.
रिक्त पदों के नाम
सब एडिटर – हिंदी न्यूज
सब एडिटर – लाइफस्टाइल (हिंदी और इंग्लिश)
सब एडिटर – बिजनेस (हिंदी)
अनुभव
जागरण न्यू मीडिया में रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास 3 साल का अनुभव होना आवश्यक है.
Also Read : Journalist Honor : झारखंड रत्न से सम्मानित हुए पत्रकार नागेश्वर कुमार..
कैसे करें आवेदन
जागरण न्यू मीडिया में जारी की भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको विज्ञापन के साथ दी गयी ई-मेल ayesha.nehal@jagrannewmedia.com पर अपना अपडेट रिज्यूम भेजकर आवेदन कर सकते है.